मेरठ विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाएं स्थगित, नहीं बताई गई वजह, जानें अब कब होंगे एग्जाम

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ‘अपरिहार्य कारणों से’ अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई…

भाषा

• 05:23 AM • 21 Jun 2022

follow google news

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ‘अपरिहार्य कारणों से’ अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें...

विश्वविद्यालय की एक प्रवक्ता ने सोमवार शाम बताया कि बीएड की परीक्षाएं 22 जून से आयोजित करायी जानी थीं. मगर उन्हें ‘अपरिहार्य कारणों’ से अगले आदेशों तक स्थागित कर दिया गया है. उनके अनुसार परीक्षा की नई तिथियां जल्द घोषित होंगी.

हालांकि परीक्षाओं को स्थागित करने के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है. अलबत्ता,माना जा रहा है कि अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न राज्यों में जारी प्रदर्शन के कारण रेल सेवाएं प्रभावित होने और कॉलेजों में वर्तमान में जारी परीक्षाओं के दबाव के चलते बीएड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं.

    follow whatsapp