बुलंदशहर की DM ने शिवपाल यादव से मांगी माफी, कौन हैं ये IAS श्रुति?

बुलंदशहर की DM IAS श्रुति सिंह ने वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव से क्यों मांगी माफी? जानें कौन हैं 2011 बैच की यह काबिल अधिकारी और इस चर्चित विवाद का पूरा मामला.

Shivpal Yadav, IAS Shruti Singh news

कुमार अभिषेक

• 08:11 AM • 20 Sep 2025

follow google news

इस वक्त उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की जिलाधिकारी IAS श्रृति सिंह और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव से जुड़े एक मामले की जबर्दस्त चर्चा है. शिवपाल सिंह यादव से माफी मांगने को लेकर बुलंदशहर की जिलाधिकारी (DM) श्रुति सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में चर्चा में हैं. हमारे चैनल यूपी Tak के शो आज का यूपी में इस मामले की विस्तार से जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें...

आज का यूपी के इस खास एपिसोड को यहां नीचे देखा जा सकता है

आपको बता दें कि अपने एक कार्यकर्ता से जुड़ी शिकायत के लिए शिवपाल यादव ने श्रुति सिंह को कई बार फोन किया था. डीएम ऑफिस और उनके PRO ने फोन उठाया, लेकिन खुद जिलाधिकारी से शिवपाल यादव की बात नहीं हो सकी. इसके बाद शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत कर दी. उन्होंने DM के रवैए को विशेषाधिकार हनन समिति में रखने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल DM को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

नोटिस जारी होने के बाद शासन-प्रशासन में हलचल मच गई. डीएम श्रुति सिंह की सफाई थी कि उन्हें PRO से सही सूचना नहीं मिली, लेकिन मामला सीधे वरिष्ठ नेता से जुड़ा होने के कारण तूल पकड़ गया. अपनी गलती स्वीकार करते हुए श्रुति सिंह ने शिवपाल यादव माफी मांग ली. शिवपाल यादव भी इस सफाई और माफी से संतुष्ट हुए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कोई और कार्रवाई न करने की सिफारिश कर दी.

इसके बावजूद यह केस उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी बनाम राजनीति के रूप में चर्चित हुआ. जनप्रतिनिधियों के लिए सरकारी अधिकारी को सार्वजनिक रूप से जवाबदेह होना पड़ा. ये मामला इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि अक्सर बीजेपी से जुड़े नेताओं, विधायकों को भी यह शिकायत करते हुए पाया गया कि अफसर उनकी नहीं सुनते हैं. ऐसे में सबने देखा कि अफसर को एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ने विधानसभा में दी गई शक्ति की मदद से कैसे जवाबदेह बनाया.

पहले ही प्रयास में बनीं IAS, जानिए DM श्रुति सिंह की कहानी

IAS श्रुति सिंह 2011 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर की अधिकारी हैं और बुलंदशहर की नवीं महिला जिलाधिकारी के तौर पर जनवरी 2025 से तैनात हैं. मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखने वाली श्रुति ने कंप्यूटर साइंस में B.Tech (Delhi University, St. Stephen’s College से) किया है और पहले ही प्रयास में UPSC में 16वीं रैंक लाकर IAS बन गईं. अपने करियर में वे अपर मिशन निदेशक (NHM) लखनऊ, नोएडा की एडिशनल CEO, बलरामपुर और फतेहपुर में DM रह चुकी हैं. बुलंदशहर पोस्टिंग से पहले वे यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ACEO भी रही हैं. टेक्नोलॉजी, प्रशासन और नीतिगत फैसलों में उनकी दक्षता के चलते प्रदेश के काबिल IAS अधिकारियों में DM श्रुति सिंह की भी गिनती होती है.

    follow whatsapp