UP Weather Update: यूपी में आज बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, IMD ने दी ये जानकारी

उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. सूबे में हुई बारिश के चलते लोगों को प्रदूषण से भी काफी हद तक राहत मिली है. वहीं, इस बारिश के चलते प्रदेश का तापमान घट गया है, लोगों को अब ठंड का अहसास हो रहा है.

यूपी तक

• 06:57 AM • 11 Nov 2023

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. सूबे में हुई बारिश के चलते लोगों को प्रदूषण से भी काफी हद तक राहत मिली है. वहीं, इस बारिश के चलते प्रदेश का तापमान घट गया है, लोगों को अब ठंड का अहसास हो रहा है. इस बीच लखनऊ में आज यानी शनिवार सुबह जोरदार बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर बारिश होगी. कल (रविवार) भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें...

यूपी के मौसम ने अचानक क्यों ली करवट?

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, हरियाणा और पंजाब की ओर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर नजर आने लगा है. यही वजह है कि लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली है. यह सिलसिला भी रविवार तक जारी रहने का पूर्वानुमान है.

यूपी में अब बढ़ेगी ठंड?

वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, अचानक हुई इस बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. इस वजह से यूपी में ठंड बढ़ेगी.

    follow whatsapp