UP के 34092 PRD जवानों के लिए बड़ी खबर! पहले उन्हें मिलते थे दिन के 395 रुपये, इसमें हुई अब 26% की बढ़ोतरी 

Good News For UP PRD Jawans: उत्तर प्रदेश सरकार ने 34,092 पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते में 26% की बढ़ोतरी की है, जो 395 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हो गया. 1 अप्रैल 2025 से लागू इस निर्णय से जवानों को 3150 रुपये मासिक अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

Good News For UP PRD Jawans

यूपी तक

• 03:11 PM • 08 Apr 2025

follow google news

Good News For UP PRD Jawans: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) कर्मियों के दैनिक ड्यूटी भत्ते में लगभग 26 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. इस वृद्धि का लाभ प्रदेश के 35 हजार पीआरडी स्वयंसेवकों को मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि पीआरडी जवानों का भत्ता 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. मौजूदा समय में प्रदेश में 34 हजार से अधिक पीआरडी जवान तैनात हैं और इस बढ़ी हुई राशि का लाभ इन सभी जवानों को मिल सकेगा. एक बयान के मुताबिक, मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री खन्ना ने बताया कि बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें से 13 को स्वीकृति प्रदान की गई. इसी बैठक में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का ड्यूटी भत्ता बढ़ाने के निर्णय को भी मंजूरी मिली.

ये भी पढ़ें: अप्रैल आते ही लगने लगी गर्मी और हिल स्टेशन घूमने का है मन तो नोएडा के पास हैं ये 5 बेस्ट सस्ती जगहें

उन्होंने बताया कि मंत्री परिषद ने पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ते को 395 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपए किए जाने पर अपनी सहमति दी है. ड्यूटी भत्ते में यह 105 रुपये की वृद्धि एक अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएगी. खन्ना ने बताया कि इस वृद्धि से प्रदेश सरकार पर 75 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 34,092 पीआरडी स्वयंसेवक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा. प्रस्ताव के क्रियान्वयन के बाद पीआरडी स्वयंसेवकों की 30 दिन की उपस्थिति के आधार पर ड्यूटी भत्ते में 3150 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी हो जाएगी.

    follow whatsapp