भानवी सिंह का दिमाग ठीक नहीं है...राजा भैया के भाई गोपालजी ने अपनी भाभी को लेकर जो कहा उसे जान लीजिए

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का झगड़ा सुर्खियों में लगातार छाया हुआ है. दूसरी ओर, राजा भैया के भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह 'गोपालजी' ने भानवी सिंह पर तीखा हमला बोला है. यूपी Tak से खास बातचीत में जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?

आशीष श्रीवास्तव

14 Mar 2025 (अपडेटेड: 15 Mar 2025, 11:55 AM)

follow google news

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का झगड़ा सुर्खियों में लगातार छाया हुआ है. भानवी सिंह ने अपने पति राजा भैया के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई है और उन पर कई गंभीर इल्जाम लगाए हैं. इनमें अवैध संबंध, मारपीट और लगातार प्रताड़ना जैसे आरोप शामिल हैं. हालांकि, इस पूरे मामले पर राजा भैया की ओर से अभी तक कोई जवाब या बयान नहीं आया है, जिससे रहस्य और गहरा गया है. दूसरी ओर, राजा भैया के भाई कुंवर अक्षय प्रताप सिंह 'गोपालजी' ने भानवी सिंह पर तीखा हमला बोला है. यूपी Tak से खास बातचीत में जानें उन्होंने क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...

यूपी Tak से बातचीत में गोपालजी ने कहा, "भानवी सिंह का दिमाग ठीक नहीं है. ⁠अपने परिवार को वह पीटती हैं. ⁠पहले दस लाख फिर 25 लाख और करोड़ रुपये लक्ज़री लाइफ जीने के लिए मांग रही हैं. ⁠गुजारा भत्ता कोई मांगता है या लग्जरी लाइफ के लिए पैसे? ⁠हम चाहते हैं सब ठीक हो जाए बाकी उनकी मर्जी है. ⁠मैं राजा भैया के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहूंगा."

गोपालजी ने और क्या-कहा उसे आप नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखिए.

क्या हैं भानवी सिंह के आरोप?

भानवी सिंह ने एफआईआर में अपने पति राजा भैया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भानवी सिंह ने साध्वी सिंह का भी जिक्र किया है. भानवी सिंह का आरोप है कि साध्वी सिंह से राजा भैया के अवैध संबंध थे और वह उनसे प्रेग्नेंट भी हो चुकी थीं. 

कौन हैं साध्वी सिंह?

अपने पति रघुराज प्रताप सिंह पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए भानवी सिंह ने जिस साध्वी का नाम लिया है, दरअसल वह भानवी सिंह की बहन ही हैं. भानवी सिंह का आरोप है कि उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह से उनके पति के अवैध संबंध थे और साध्वी सिंह प्रेग्नेंट भी हो चुकी थीं. 

भानवी सिंह ने एफआईआर में बताया किस्सा

एफआईआर के मुताबिक, भानवी सिंह ने साध्वी सिंह का नाम लेते हुए बताया है कि शादी के बाद उनकी बहन साध्वी हमेशा उनके यानी राजा भैया और भानवी सिंह के साथ ही रहती थीं. भानवी सिंह एफआईआर में लिखती हैं, साध्वी और मेरे पति के रिश्ते रिश्तों से अधिक सहज थे. साध्वी हमारे साथ एक कमरे में ही सोती थीं. साध्वी हमारे कमरे में सोना चाहती थीं. मगर मेरे पति उन्हें मना करने की बजाए खुद ही कमरे में उनके लिए सोने की व्यवस्था कर देते थे.

भानवी सिंह ने एफआईआर में बताया, ये सब देख शुरू में मैं और मेरी सास चुप रहे. उनका व्यवहार जीजा-साली के रिश्ते से अधिक था. जब ज्यादा हुआ तो मेरी सास ने मेरे पति से बात की और इसपर आपत्ति जाहिर की. मेरी सास ने कहा कि एक युवा अविवाहित युवती का कमरे में सोना ठीक नहीं है. मगर मेरे पति ने मेरी सास को ही जवाब दे दिया और मुझे और मेरी सास को लखनऊ से वापस कुंडा के बैती भेज दिया.  

‘कमरे में नहा रही थी साध्वी’

एफआईआर में भानवी सिंह ने अपनी बहन साध्वी सिंह का जिक्र करते हुए बताया, साल 1997 के अंत या 1998 के शुरू में एक दिन साध्वी हमारे कमरे में नहा रही थी. मैंने दरवाजा खटखटाया. उस दौरान साध्वी ने ये भी नहीं पूछा कि कौन है और उसने दरवाजा खोल दिया. उस समय वह कमरे में अकेली थी मगर पूरी तरह से नग्न अवस्था में थी. इसको लेकर मैंने उसे काफी फटकारा और इसके बारे में अपनी सास को भी बताया. यहां तक की अपने पति से भी इसपर गुस्सा जाहिर किया. मगर पति रघुराज सिंह ने मुझे असभ्य तरीके से चुप करवा दिया.

‘पति की अलमारी में साध्वी के कपड़े मिले’

एफआईआर में भानवी सिंह ने बताया है कि साल 1999 में लखनऊ वाले घर में उन्हें अपने पति की अलमारी में साध्वी के कपड़े भी मिले थे. उनकी छोटी बहन कभी भी घर आ जाती और यहां पति उसका खूब स्वागत करते. समय के साथ साध्वी का आना-जाना बढ़ता गया. भानवी सिंह एफआईआर में कहती हैं, साध्वी जब भी घर आती, पति उससे ही बात करते. 

‘फिर संबंध हुए उजागर’

FIR में भानवी सिंह अपने पति रघुराज प्रताप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि साल 2000 में उनके पति और उनकी बहन के अवैध रिश्ते का सच सामने आ गया. इस दौरान उनकी बहन ने उसकी और रघुराज प्रताप सिंह के बीच संबंधों के बारे में उनकी सास को बता दिया. उनकी बहन साध्वी ने ये भी बताया कि रघुराज ने उससे शादी का वादा भी किया था. उससे कहा था कि वह एक दिन उसकी मांग में सिंदूर भरेंगे. ये जानने के बाद वह टूट गईं और उन्हें समझ में आया कि उनके पति उनसे दूर क्यों रहते हैं.

एफआईआर में भानवी सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया, संबंध सामने आने के बाद साध्वी ने ये भी बताया कि वह गर्भवती हो गई थी लेकिन रघुराज प्रताप सिंह ने स्थानीय क्लिनिक में बच्चे का गर्भपात करवा दिया था. भानवी सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने इसको लेकर अपने पति से सवाल किया तो उन्होंने इसे स्वीकार किया.

बता दें कि राजा भैया का भानवी सिंह के इन आरोपों पर कोई बयान सामने नहीं आया है. मगर वह पहले भी भानवी सिंह के आरोपों को झूठा बताते रहे हैं. 

    follow whatsapp