महाकुंभ को लेकर अखिलेश ने की थी ऐसी मांग, भदोही प्रशासन ने मानी, लाखों लोगों को मिला फायदा, क्या हुआ?

UP News: महाकुंभ में एक बार फिर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. प्रयागराज में करोड़ों लोग पहुंच गए हैं. चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. इसी बीच भदोही प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इसकी मांग कल सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी की थी.

Maha Kumbh

महेश जायसवाल

10 Feb 2025 (अपडेटेड: 10 Feb 2025, 09:52 AM)

follow google news

UP News: महाकुंभ में एक बार फिर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. प्रयागराज में करोड़ों लोग पहुंच गए हैं. चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. महाकुंभ आ रहे और वहां से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है. वाहनों की लंबी कतारों और जाम की स्थिति को देखते हुए भदोही प्रशासन ने जिले में स्थित टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से टोल फ्री कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि कल समाजवादी पार्टी मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार से टोल फ्री करने की मांग की थी, जिससे जाम से मुक्ति मिले. अब प्रशासन ने भदोही स्थित सभी टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है.

कई किलोमीटर का लगा था जाम

बता दें कि रविवार को हाईवे पर वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बन गई. टोल प्लाजा पर वाहनों की धीमी रफ्तार और लंबी कतारों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेते हुए वाहनों के टोल टैक्स को अस्थायी रूप से समाप्त करने का आदेश दिया. इससे वाहनों की आवाजाही में तेजी आने की उम्मीद है.

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी मुस्तैद है. हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि रविवार को रात 8 बजे तक 50 हजार से अधिक वाहनों का लाला नगर टोल से आवागमन हुआ था. 

अखिलेश यादव ने की थी वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कल ही योगी सरकार से मांग की थी कि महाकुंभ के अवसर पर वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया, महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी. जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?

बता दें कि अब भदोही में जाम की स्थिति पर काबू पाया गया है. वाहनों का टोल मुक्त करने के बाद गाड़ियों के आने-जाने की रफ्तार में तेजी आई है.

    follow whatsapp