Aligarh News: अलीगढ़ में सास और दामाद का अनोखा प्रेम पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. यह मामला थाना गंगीरी क्षेत्र का है, जहां 8 अप्रैल की शाम से लापता एक महिला अनिता देवी और उसका होने वाला दामाद राहुल अब तक फरार हैं. दोनों के अचानक गायब होने के साथ ही घर से शादी के लिए रखा कैश और गहने भी गायब हैं. इस अजीबोगरीब रिश्ते और चोरी की घटना ने पूरे परिवार और गांव को हैरान कर दिया है.
ADVERTISEMENT
लव स्टोरी या साजिश?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि अनिता देवी और राहुल ने घर छोड़ने से पहले अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए थे, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया. डिप्टी एसपी महेश कुमार के अनुसार, दोनों की अंतिम लोकेशन अलीगढ़ में ही मिली थी, लेकिन उसके बाद से मोबाइल नेटवर्क पर कोई गतिविधि नहीं मिली.चूंकि राहुल पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में काम करता था, इसलिए पुलिस को शक है कि दोनों वहां जाकर छिपे हो सकते हैं.
पुलिस की नजर अब मोबाइल सीडीआर पर
पुलिस अब दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि भागने से पहले उन्होंने किन-किन लोगों से संपर्क किया था. जांच इस पहलू पर भी केंद्रित है कि क्या किसी तीसरे व्यक्ति ने उन्हें इस फरारी में मदद की है. पुलिस का मानना है कि शादी के लिए रखे गए कैश और गहनों को साथ ले जाना इस बात का संकेत हो सकता है कि यह सब कुछ पहले से प्लान किया गया था.
घरवालों को लगा झटका
इस घटना के बाद अनिता देवी के पति जितेंद्र और उनकी बेटी पूरी तरह टूट चुके हैं. जितेंद्र ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन अब वह सदमे में हैं और घर से बाहर नहीं निकल रहे. वहीं, बेटी का भी यही हाल है. मां के द्वारा किए गए इस कृत्य से वह बेहद आहत है. शुरुआत में खबर सुनकर उसकी तबीयत भी बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. बेटी ने कहा, "अब मां से कोई मतलब नहीं है. वह पिता की कमाई और मेरे लिए रखे गहने लेकर भाग गईं. मुझे बस वह सब वापस चाहिए. उन्होंने जो किया, उससे अब हमारा कोई रिश्ता नहीं रहा."
ये भी पढ़ें: बेटी की शादी से पहले दामाद को लेकर भागने वाली सास अनीता देवी के उन 5 दिनों वाला किस्सा अब पता चला!
पहले भी हुआ था संदेह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च को अनिता देवी ने अपने पति से कहा था कि वह राहुल के घर जा रही है क्योंकि वह बीमार है. लेकिन वह वहां पांच दिन तक अकेली ही रुकी. जब वह गांव लौटी तो राहुल छोड़ने आया था. किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन अगले ही दिन दोनों के भाग जाने से यह साफ हो गया कि उनके बीच कुछ चल रहा था. अब पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. परिवार को दोनों के लौटने का इंतजार है, लेकिन भरोसे और रिश्ते अब कहीं पीछे छूट चुके हैं.
ADVERTISEMENT
