बांदा: बड़ा हादसा होते-होते टला, तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे पलटी, 4 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बबेरू कस्बे के ओरन रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस पुलिया…

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

बबेरू कस्बे के ओरन रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस पुलिया से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.

बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटे हैं.

प्रशासन के मुताबिक एक महिला सहित 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यात्रियों के मुताबिक बस में करीब 25 यात्री सवार थे.

DSP बबेरू राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस बबेरू कस्बे में एक पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.

पढ़ते रहें uptak.in

    follow whatsapp