आजमगढ़-रामपुर सपा सीट थी पर BJP जीती, मैनपुरी में भी रघुराज शाक्य होंगे MP-डिप्टी CM मौर्य

संतोष शर्मा

• 08:56 AM • 15 Nov 2022

मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha ByPoll) पर उपचुनाव की घोषणा के बाद रघुराज सिंह शाक्य को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा के…

UPTAK
follow google news

मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha ByPoll) पर उपचुनाव की घोषणा के बाद रघुराज सिंह शाक्य को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘मैं पूरे भरोसे और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस प्रकार आजमगढ़ अखिलेश यादव की सीट थी पर वहां पर अब बीजेपी से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. जैसे रामपुर लोकसभा सीट आजम खान की थी वहीं आज घनश्याम लोधी जी हैं. उसी प्रकार से विश्वास रखिए मैनपुरी से रघुराज शाक्य सांसद होंगे.’

यह भी पढ़ें...

सपा और अखिलेश यादव पर अक्सर हमलावर रहने वाले प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मोदी जी की सेना में उत्तर प्रदेश से 67 सांसद हो जाएंगे. खतौली विधानसभा से जहां राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी उतारा है वह भी रिकार्ड मतों से जीतेंगी.

केशव मौर्य ने आगे कहा- ‘बहुत सारे अच्छे लोग बीजेपी में आए हैं. रघुराज शाक्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आए थे. वह लोकसभा लड़ने के लिए नहीं आए थे, लेकिन पार्टी ने उनकी नेतृत्व क्षमता को पहचानते हुए प्रत्याशी बनाया है.’ इस सवाल पर कि आरोप लग रहा कि बीजेपी को अपने कार्यकर्ता की बजाए आयातित नेता पर भरोसा ज्यादा है पर जवाब देते हुए केपी मौर्य ने कहा- यह तो समाजवादी पार्टी की तरफ से हार की हताशा है. उनको अभी से हार का डर सताने लगा है.’

UP चुनाव: कौन हैं रिया शाक्य, जिनको मिला BJP का टिकट, पिता हाल ही में SP में हुए थे शामिल

    follow whatsapp
    Main news