समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने यूपी Tak के पॉडकास्ट शो बात करते हुए कई बड़े दावे किए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि उनके घर में डेढ़ से 2 महीने तक पानी भरा रहता है और यहां हवा भी नहीं आती है. इसके अलावा वह यह भी कहते हैं कि उन्होंने अपने सियासी करियर में खुद के लिए कुछ भी नहीं किया है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या सच में आजम खान का घर ठीक वैसा ही है जैसा वह बता रहे हैं? नीच यूपी Tak की ग्राउंड रिपोर्ट में जानिए हमें आजम खान के रामपुर वाले घर में क्या-क्या दिखा.
ADVERTISEMENT
यूपी Tak को क्या दिखा?
आजम खान के दावें के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए यूपी Tak उनके घर पहुंचा. आजम खान का घर एक गली के अंदर था जिसमें फोर विलर भी नहीं जा सकती. इस दौरान हमें ये भी पता चला कि इन गलियों में बरसात के समय में पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है.
वीडियो रिपोर्ट में देखें आजम खान का घर कैसा है?
यूपी Tak पॉडकास्ट में आजम ने क्या कहा?
आजम खान ने कहा कि 'मैं तो छोटा आदमी हूं. इस छोटे से शहर में एक मामूली सी गली में रहने वाला, जिसके घर में 2 महीने तक ढाई-ढाई फीट पानी भरा रहता है. जिसके पास जनरेटर नहीं है, क्योंकि कभी तेल के पैसे ही नहीं हुए.' उन्होंने कहा कि 'इतनी लंबी सियासत में एक आराम दे घर जो शख्स नहीं बना सका उसे कहां इतने बड़े नामों से जोड़ रहे हैं आप? मैं तो मुर्गी चोर हूं. बकरी चोर हूं, भैंस चोर हूं, फर्नीचर चोर हूं, किताब चोर हूं.'
उन्होंने कहा, 'हां, यह बात अलग है कि मैं चोर इस तरह का हूं कि मैंने कहा कि जाओ यह चोरी कर लाओ. मेरे ऊपर डकैती की धारा लगी है. धारा चोरी की नहीं है. क्योंकि चोरी की धाराएं होती तो मैं तीन साल में सारे मुकदमों से बरी हो गया होता. काट लेता सजा. काट ही ली पांच साल. पूरे घर पर लगभग 350 मुकदमे हैं. मरी हुई मां पर भी मुकदमा है. परेशान हूं कि कब्र से कैसे निकाल कर लाऊं. उनकी गवाही कैसे होगी?'
ADVERTISEMENT
