बांदा में 6 साल की बच्ची संग अमित ने किया गंदा काम, अब उसका जो हाल हुआ उसे भी जानिए

Banda Crime News: बांदा में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हड़कंप. आरोपी अमित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली. बच्ची की हालत नाजुक, कानपुर रेफर. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया, जल्द सजा दिलाने का वादा.

Banda Crime News

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना के बाद बच्ची की हालत बेहद नाजुक हो गई, जिसे गंभीर स्थिति में कानपुर रेफर किया गया. बच्ची जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. इस वारदात के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी पर शिकंजा कसते हुए उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें...

कालिंजर थाना क्षेत्र का है ये मामला

यह दर्दनाक मामला बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि उनकी 6 साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला अमित नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया. आरोप है कि अमित ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. 

बच्ची खून से लथपथ हालत में जब घर पहुंची, तो उसकी हालत देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी अमित की तलाश शुरू कर दी.  पुलिस को जैसे ही आरोपी के ठिकाने की सूचना मिली, उन्होंने घेराबंदी की. इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में अमित के दोनों पैरों में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

अधिकारी का बयान और आगे की कार्रवाई

बांदा के पुलिस अधीक्षक (SP) पलाश बंसल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, "कालिंजर थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किया गया. सूचना मिलने पर हम सभी लोग मौके पर पहुंचे. बच्ची को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है. आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, उसके पैर में गोली लगी है. घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी."

ये भी पढ़ें: बांदा में छोटी सी बात पर अयान और असद ने सतीश के पेट में मार दिया चाकू, पूरा मामला चौंका देगा

    follow whatsapp