UP News: I Love Muhammad को लेकर हो रहे विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए i love Muhammad को लेकर हो रहे विवाद का सहारा लिया. आरोप है कि युवक ने अपने पड़ोसी के घर की दीवार पर i love Muhammad लिखा पोस्टर चिपका दिया. जब पीड़ित पक्ष ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT
ये हैरान कर देने वाला मामला मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के सब्जीपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले तालिब को फंसाने के लिए उसके पड़ोसी सरवर आलम ने जो तरीका अपनाया, उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया.
रात के समय आया और पोस्टर लगा दिया
पीड़ित तालिब ने बताया, सरवर आलम पड़ोस में ही रहता है. वह रात के करीब 1 बजे आया और अचानक घर की दीवार पर पोस्टर लगाने लगा. पोस्टर के कोनों में उसका खुद का भी पोस्टर था. तालिब का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आलम ने उसके साथ मारपीट की.
आरोप है कि आलम, तालिब के घर में भी घुस गया. इस दौरान उसने पूरे परिवार को मारने की धमकी दी. हंगामा होता देख आस-पास के लोग अपने-अपने घरों के बाहर आ गए. ये देख आरोपी आलम वहां से भाग निकला.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
बता दें कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आलम के खिलाफ धारा- 353, 333, 115, 352, 351 के तहत केस दर्ज कर लिया है. सरवर आलम के कई ठिकानों पर दबिश देकर, पुलिस ने उसे अरेस्ट भी कर लिया है.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया, पुलिस ने आरोपी सरवर आलम को जेल भेज दिया है. मामले को लेकर गांव में तनाव फैला था. पुलिस ने कार्रवाई की है. अब सब नियंत्रण में हैं.
ADVERTISEMENT
