Operation Sindoor Latest Updates:'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एक तरफ भारतीय सेना ने सीमा पार पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर देश को सुरक्षा का मजबूत संदेश दिया, तो दूसरी तरफ भारत के भीतर सोशल मीडिया पर देशविरोधी ताकतें अफवाहों और नफरत फैलाने में जुटी रहीं. इन्हीं तत्वों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. मेरठ से शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत अब तक राज्यभर में 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 40 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने Instagram, Facebook और YouTube पर उन अकाउंट्स को चिह्नित किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश विरोधी पोस्ट कर रहे थे, या ऐसे भ्रामक मैसेज वायरल कर रहे थे जिससे समाज में तनाव फैल सकता था. इन 40 में से 16 Instagram, 23 Facebook और एक YouTube चैनल शामिल है.
कई फेक आई मिलीं
इनमें Krish Yadav, Pragya Shiva Verma, Aamir Khan 2693 (YouTube), Sartaj Malik, Sajid Khan, Pushpendra Choudhary, Habibullah Ansari जैसी ID के नाम शामिल हैं जिन पर FIR दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है. पुलिस के मुताबिक इनमें से कई फेक आईडी थीं, जिनका मकसद सिर्फ भारत की सेना, सरकार और समाज को बदनाम करना था.
बेटी के नाम फेक प्रोफाइल बनाकर की गई पोस्ट तो गुस्से से भर उठे अखिलेश यादव, फौरन की ये मांग
DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की सुरक्षा से जुड़ी हर सूचना को तोड़मरोड़ कर पेश करने की साजिश रची जा रही थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो, फोटो या पोस्ट साझा करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक X हैंडल @UPPViralCheck पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही DGP ने चेतावनी दी कि राष्ट्रविरोधी या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करना गंभीर अपराध है और इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
UP Tak की रिपोर्ट के मुताबिक, इन ID में से कई युवाओं की थीं, जो बिना तथ्यों की पुष्टि किए पोस्ट शेयर कर रहे थे, जबकि कुछ अकाउंट्स को जानबूझकर अफवाह फैलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के बाद सक्रिय किया गया था. साइबर क्राइम विभाग इन सभी आईडी को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया में जुटा है और जांच लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश पुलिस का यह एक्शन बताता है कि देश की सुरक्षा केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि डिजिटल स्पेस में भी पूरी सतर्कता से की जा रही है.
ADVERTISEMENT
