शादी से 10 दिन पहले बिजनौर की भावना शर्मा को रोड पर ही पिता-बहन के सामने मार दी गई गोली, हत्यारा ये निकला

UP News: भावना शर्मा उर्फ नीशू की शादी 1 मई के दिन होनी थी. भावना अपने पिता और छोटी बहन के साथ शादी का सामान खरीदने के लिए जा रही थी. तभी बीच सड़क पर उसे गोली मार दी गई. गोली लगते ही भावना की मौत हो गई. शादी से पहले बेटी की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

UP News

संजीव शर्मा

21 Apr 2025 (अपडेटेड: 21 Apr 2025, 04:39 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी से पहले एक युवती की सरेआम गोली मारकर हत्या की गई है. युवती को गोली उस समय मारी गई है, जब युवती अपने छोटी बहन और पिता के साथ शादी का सामान खरीदने के लिए गई थी. तभी रास्ते में अचानक आरोपी ने युवती को करीब से गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही युवती की मौत हो गई. पिता और छोटी बहन युवती को फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन बाद युवती की शादी होने वाली थी. आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि मृतका का नाम भावना उर्फ नीशू शर्मा है. वह 25 साल की थी. आरोपी का नाम शिवांक त्यागी है. 

शिवांक ने भावना शर्मा को क्यों मारा?

बिजनौर के ग्राम करौंदा चौधर निवासी वेद प्रकाश शर्मा अपनी पुत्री भावना उर्फ नीशू (25 वर्ष) और छोटी बेटी आकांक्षा के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम करौंदा चौधर से नगीना बेटी की शादी का सामान खरीदने जा रहे थे. जैसे ही वह ग्राम हीमपुर मानक उर्फ बढ़ापुर के पास पहुंचे तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के युवक शिवांक त्यागी ने भावना को गोली मार दी. गोली लगते ही भावना जमीन पर गिर पड़ी. 

पिता वेद प्रकाश शर्मा और बहन आकांक्षा ने उसे किसी तरह संभाला और पिता वेद प्रकाश घायल बेटी को कंधे पर डालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. मगर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पहले तो आरोपी शिवांक त्यागी फरार हो गया. मगर कुछ समय बाद उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. शिवांक ने बताया है कि वह दोनों बचपन में साथ पढ़ते थे और प्यार भी करते थे. मगर परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे.

भावना के रिश्ते से नाराज था शिवांक

पूछताछ में शिवांक त्यागी ने बताया है कि भावना के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. इसको लेकर वह काफी नाराज था. 1 मई के दिन भावना की बारात नूरपुर से ही आने वाली थी. ऐसे में उसने भावना को ही गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी. दूसरी तरफ मृतका के भाई का कहना है कि आरोपी शिवांक बहन के पीछे काफी समय से पड़ा हुआ था और उसे काफी परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई थी. मगर कुछ लोग बीच में पड़े और फैसला करवा दिया गया. मगर आज इसने बहन को मार डाला.

ये भी पढ़ें: पुराने खंडहर में कूदी…बरेली में दिशा पाटनी की बहन-पूर्व मेजर खुशबू ने 8 माह की इनायत को कैसे बचाया? गजब मामला

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया, आरोपी युवक ने बताया दोनों के बीच प्रेम प्रसंग थे. युवती की शादी दूसरी जगह से हो रही थी. केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी शिवांक को जेल भेजा जा रहा है. कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp