प्रयागराज की सबसे सुंदर साध्वी कही जाने वाली हर्षा अपने पहले वीडियो में क्या करती दिखीं?

यूपी तक

13 Jan 2025 (अपडेटेड: 13 Jan 2025, 04:50 PM)

महाकुंभ के पहले दिन एक साध्वी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन्हें लोग महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं.

follow google news
Host Harsha

1/7

|

महाकुंभ के पहले दिन एक साध्वी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन्हें लोग महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं. 
 

Host Harsha

2/7

|

सोशल मीडिया पर वायरल इन साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है जो इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं,  जहां वे धार्मिक और आध्यात्मिक अनुभव शेयर करती हैं. 
 

Host Harsha

3/7

|

हर्षा रिछारिया जो अभी साध्वी बन गई हैं, उन्होंने 21 जून 2019 को अपना यूट्यूब चैनल बनाया था. इस चैनल का नाम ट्रैवलर हर्षा है. 
 

Host Harsha

4/7

|

इस चैनल पर डाला गया पहला वीडियो भोपाल के बारे में है. हर्षा का यूट्यूब चैनल 'ट्रैवलर हर्षा' उनकी यात्रा को दर्शाने के लिए शुरू किया गया था. पहले वीडियो में उन्होंने भोपाल की खूबसूरत जगहें दिखाई थीं. 
 

Host Harsha

5/7

|

एंकर हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं. ये खुद को साध्वी के साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं. हर्षा रिछारिया ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है. 
 

Host Harsha

6/7

|

बता दें कि हर्षा रिछारिया फिलहाल उत्तराखंड में रह रही हैं. मगर ये भोपाल (मध्य प्रदेश) की रहने वाली हैं. ये खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं. 
 

Host Harsha

7/7

|

इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया के 667K फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी प्रोफाइल पर इनकी खूब रील्स, वीडियो और फोटो पोस्ट हैं. इन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज के साथ भी अपने पोस्ट शेयर की हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp