मैट्रिमोनियल साइट पर मिली ओजस्वी सिंह ने लगाया लखनऊ के नितेश सिंह को 28 लाख का चूना

आशीष श्रीवास्तव

• 06:25 PM • 20 Aug 2025

लखनऊ के एक युवक को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई दोस्ती के बाद ऑनलाइन गेमिंग ऐप में निवेश का झांसा देकर करीब 29 लाख रुपये का बड़ा धोखा मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

follow google news
1

1/6

|

आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है. ऐसी ही एक धोखाधड़ी की कहानी उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ से भी सामने आई है. बता दें कि लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार के नितेश सिंह ने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर ओजस्वी सिंह नाम की युवती से दोस्ती की जो बाद में धोखे का कारण बनी. 
 

2

2/6

|

मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर दोस्ती होने के बाद दोनों की बातचीत वॉट्सऐप पर होने लगी और युवती ने नितेश को एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का झांसा दिया. 
 

3

3/6

|

इसके बाद नितेश ने 19 जून से 10 जुलाई के बीच नौ बार अलग-अलग खातों में कुल लगभग 28 लाख 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. 
 

4

4/6

|

जब नितेश ने अपने निवेश का मुनाफा मांगना शुरू किया तो युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया, जिससे धोखे का पता चला. 
 

5

5/6

|

नितेश ने शिकायत में बताया कि युवती ने उसे एक फर्जी वेबसाइट के जरिए अमीर बनने का सपना दिखाकर लाखों रुपये का निवेश कराया. 
 

6

6/6

|

लखनऊ पुलिस ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवती को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस शुरू कर दी है. लखनऊ का यह मामला ऑनलाइन ठगी के खतरों को फिर से उजागर करता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp