सोहित को अपनी पत्नी तमन्ना और उसकी बुआ के लड़के के बीच का सब पता चल गया! फिर हुआ कांड
यूपी तक
• 01:55 PM • 17 Aug 2025
बुलंदशहर के खुरजा में सपा नेता सोहित ने पत्नी तमन्ना और चचेरे भाई पर अवैध संबंध व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या की, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
ADVERTISEMENT


1/7
|
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो प्रेम और रिश्तों पर से भरोसा उठाने वाला है. बता दें कि बुलंदशहर के खुरजा नगर में समाजवादी पार्टी से जुड़े स्थानीय नेता सोहित उर्फ जयदेव बौद्ध ने तीन साल पहले तमन्ना नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था. लेकिन कुछ समय बाद रिश्ते में खटास आ गई और अंततः सोहित ने आत्महत्या कर ली.


2/7
|
मृत्यु से पहले सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने आखिरी वीडियो में सोहित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी तमन्ना के उसके ही चचेरे भाई अर्जुन कुमार के साथ शारीरिक संबंध थे. उसने कहा कि दोनों के बीच वैवाहिक जैसे रिश्ते बन गए थे.
ADVERTISEMENT


3/7
|
सोहित ने बताया कि उसने तमन्ना की जीमेल आईडी के जरिए उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ट्रैक किया, जिसमें उसे तमन्ना और अर्जुन के बीच निजी चैट और आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं. वह इंस्टाग्राम पर वैनिश मोड में चैट करती थी ताकि मैसेज तुरंत डिलीट हो जाएं.


4/7
|
सोहित ने दावा किया कि तमन्ना ने अर्जुन को कीमती गिफ्ट्स जैसे पर्स, पेन और की-चेन दिए थे. वह दिल्ली में पढ़ाई के बहाने अर्जुन के साथ समय बिताती थी और वैवाहिक जीवन से दूरी बना ली थी.
ADVERTISEMENT


5/7
|
जब सोहित ने इन संबंधों का विरोध किया तो तमन्ना के भाइयों ने उसे धमकाया और शादी के फोटो व वीडियो जलाकर तलाक देने का दबाव बनाया. डर और मानसिक दबाव में आकर सोहित ने तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कर दिए.


6/7
|
सोहित की बहन पूजा और बहनोई विक्रम ने पुष्टि की कि सोहित ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर पोस्ट किया था. उन्होंने मांग की कि तमन्ना और उसके परिवार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसा कोई और हादसा न हो.
ADVERTISEMENT


7/7
|
15 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि सोहित ने आत्महत्या कर ली है. 16 अगस्त को परिजनों की तहरीर के आधार पर तमन्ना और उसके परिजनों के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोहित के वीडियो को सबूत मानते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
ADVERTISEMENT
