7 टुकड़ों में मिली झांसी की रचना यादव की मर्डर मिस्ट्री! पति की मौत के बाद रिश्ता बनाने का हुआ ये अंजाम

झांसी में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने और उसके शव के सात टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने 7 दिन की जांच के बाद इस अंधी हत्या का खुलासा करते हुए महिला के प्रेमी और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया.

follow google news
1

1/8

|

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. बता दें कि यहां एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद उसके शव को सात टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. यह एक ऐसा मामला था जिसने पूरे इलाके को दहला दिया था. 
 

2

2/8

|

सात दिनों की कड़ी मेहनत के बाद, पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए महिला के प्रेमी और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. 

3

3/8

|

रचना यादव ने पहले अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी की, लेकिन कुछ समय बाद दूसरे पति की मृत्यु हो गई. इसके बाद वह अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने लगी, जिसमें संजय पटेल उसकी मदद कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे.

4

4/8

|

हत्या का मुख्य कारण प्रेम संबंध में चल रहा विवाद और शादी के लिए बनाया जा रहा दबाव था. मृतक महिला का नाम रचना यादव था, जो अपने प्रेमी संजय पटेल के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. संजय महेबा गांव का पूर्व प्रधान भी था.
 

5

5/8

|

जब रचना ने संजय पर कोर्ट मैरिज करने और आर्थिक मदद के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो संजय ने अपने भतीजे संदीप और एक अन्य साथी प्रदीप के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई. 
 

6

6/8

|

हत्या करने के बाद, आरोपियों ने शव को सात टुकड़ों में काटा और उन्हें बोरियों में भरकर अलग-अलग जगहों, जैसे कि कुएं और नदी में फेंक दिया. उन्होंने पहचान छिपाने के लिए बोरियों में ईंटें भी भर दी थीं.
 

7

7/8

|

इस मामले को सुलझाने के लिए 18 पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने 100 से अधिक गांवों में पूछताछ की और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी गहन जांच के बाद पुलिस ने मृतका की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रचना यादव के रूप में की.
 

8

8/8

|

पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी प्रदीप अहिरवार अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस टीम को इस सफल खुलासे के लिए 50,000 रुपये का इनाम भी दिया गया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp