कर्क राशि से सिंह में प्रवेश कर रहे हैं सूर्य, एक महीने में बदल जाएगी इन 5 राशि वालों की जिंदगी
यूपी तक
• 02:10 PM • 17 Aug 2025
17 अगस्त को सूर्य देव कर्क से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर होगा. जानें किन राशियों की बदलेगी किस्मत और किन्हें बरतनी होगी सावधानी.
ADVERTISEMENT


1/6
|
17 अगस्त को सूर्य देव अपनी वर्तमान स्थिति कर्क राशि से निकलकर अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे. यह गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसका प्रभाव अगले एक महीने तक सभी 12 राशियों पर देखा जाएगा.


2/6
|
ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, सिंह राशि में पहले से ही केतु स्थित है. सूर्य के सिंह में आते ही सूर्य-केतु की युति बनेगी, जिससे देश-दुनिया में राजनीतिक उठापटक, सत्ता परिवर्तन और वैश्विक टकराव जैसे हालात बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT


3/6
|
हालांकि इस गोचर से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. विशेष रूप से मिथुन, तुला, वृश्चिक, मीन और सिंह राशि वालों के लिए यह समय बेहद लाभकारी रहेगा. इन्हें करियर में तरक्की, मान-सम्मान और रुके हुए कार्यों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.


4/6
|
वहीं वृषभ, कन्या और मकर राशि के जातकों के लिए यह गोचर थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं, आकस्मिक घटनाएं और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. ऐसे में सतर्क रहना जरूरी होगा.
ADVERTISEMENT


5/6
|
जिन लोगों के लिए यह गोचर प्रतिकूल हो सकता है, उन्हें हर सुबह सूर्य को जल अर्पित करने की सलाह दी गई है. साथ ही "आदित्याय नमः" मंत्र का जाप करना, रविवार को गुड़ का दान करना और लाल रंग से परहेज करना भी शुभ फल देने वाला होगा.


6/6
|
सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा. सूर्य की उपासना करने से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
