लखनऊ मेट्रो का नया ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर ऐसे बनकर होगा तैयार, चारबाग से जुड़ेंगे दोनों Corridor, पूरा प्लान जानिए

यूपी तक

• 03:52 PM • 13 Aug 2025

लखनऊ मेट्रो के फेज 1बी के तहत 12 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे. इनमें वसंत कुंज, मूसाबाग, सरफराजगंज, बालागंज, ठाकुरगंज, चौक, मेडिकल चौराहा, सिटी रेलवे स्टेशन, पांडेयगंज, अमीनाबाद, गौतम बुद्ध मार्ग और चारबाग शामिल हैं.

follow google news
Lucknow Metro

1/6

|

केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो के एक नए फेज के लिए 5801 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी है. यह लखनऊ मेट्रो का नया फेज 1B है. इसके तहत लखनऊ में 12 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे.

Lucknow Metro

2/6

|

यह परियोजना पुराने लखनऊ के कम जुड़े क्षेत्रों को बाजार, अस्पताल, पर्यटन स्थलों और फूड हब से जोड़ेगी. इस परियोजना से लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क बढ़कर 34 किलोमीटर का हो जाएगा.

Lucknow Metro

3/6

|

इस परियोजना की लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी. लखनऊ मेट्रो के फेज 1बी के तहत 12 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे. इनमें वसंत कुंज, मूसाबाग, सरफराजगंज, बालागंज, ठाकुरगंज, चौक, मेडिकल चौराहा, सिटी रेलवे स्टेशन, पांडेयगंज, अमीनाबाद, गौतम बुद्ध मार्ग और चारबाग शामिल हैं.

Lucknow Metro

4/6

|

लखनऊ में 1बी के मेट्रो रेल नेटवर्क के आने से पुराने लखनऊ के अत्यधिक भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा. सड़क यातायात में कमी से लोगों को ट्रैवलिंग में आसानी होगी और उनका समय, धन दोनों बचेगा. रोड सेफ्टी भी मजबूत होगी.

Lucknow Metro

5/6

|

लखनऊ मेट्रो का यह नया फेज इस पुराने नवाबों के शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करेगा. सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम होगा तो पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होगी, जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.

Lucknow Metro

6/6

|

कम यात्रा समय और शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस डिपो तक बेहतर पहुंच से प्रोडक्टिविटी पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. लोग अपने वर्कप्लेस और गंतव्यों तक आराम से और जल्दी पहुंचेंगे. बेहतर कनेक्टिविटी से लोकल बिजनेस को सपोर्ट मिलेगा. नए मेट्रो स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp