हथेली के चंद्र पर्वत से जानें आप कब बनेंगे करोड़पति, ज्योतिषी ने दी ये सटीक जानकारी
यूपी तक
• 06:48 PM • 19 Aug 2025
अपनी हथेली में चंद्र पर्वत को देखकर जानें कि आप कब बनेंगे करोड़पति. मशहूर ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए चंद्र पर्वत का महत्व, शुभ-अशुभ चिन्ह और उसे मजबूत करने के अचूक उपाय.
ADVERTISEMENT


1/8
|
क्या आप जानते हैं कि आपकी हथेली में मौजूद चंद्र पर्वत आपके करोड़पति बनने का राज खोल सकता है? मशहूर ज्योतिषी पंडित शैलेंद्र पांडेय ने बताया है कि हाथ की रेखाओं को देखकर मन की स्थिति, स्वभाव और यहां तक कि धन-दौलत के बारे में भी जाना जा सकता है. आइए जानें कि कैसे चंद्र पर्वत आपको करोड़पति बना सकता है.


2/8
|
पंडित जी के मुताबिक हथेली में बुध पर्वत के नीचे और कलाई के ठीक ऊपर का हिस्सा चंद्र पर्वत कहलाता है. यह हथेली की जड़ को छूता है. यह पर्वत सीधा आपके मन और भावनाओं से जुड़ा होता है. यह जीवन में सफलता और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है.
ADVERTISEMENT


3/8
|
अगर चंद्र पर्वत थोड़ा उठा हुआ है यानी कि उभरा हुआ है तो यह मजबूत मन का संकेत है. ऐसे लोग अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होते हैं. अगर यह बहुत ज्यादा उभरा हुआ है तो व्यक्ति बहुत ज्यादा कल्पनाशील होता है. ऐसे व्यक्तियों की योजनाएं अक्सर अधूरी रह जाती हैं.


4/8
|
अगर आपकी हथेली में चंद्र पर्वत दबा हुआ है तो यह मन की कमजोरी को दर्शाता है. ऐसे लोग अक्सर उदास और नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैं. यह स्थिति न केवल मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि आपकी सफलता में भी बाधा डालती है.
ADVERTISEMENT


5/8
|
चंद्र पर्वत पर कुछ खास चिन्ह होते हैं जो शुभ माने जाते हैं. अगर इस पर्वत पर वर्ग (Square) का निशान है तो यह हर तरह के अनिष्ट से आपकी रक्षा करता है. यह धन लाभ का भी एक बड़ा संकेत है. ऐसे लोगों के करोड़पति बनने की पूरी गुंजाइश होती है.


6/8
|
चंद्र पर्वत पर कुछ अशुभ निशान भी होते हैं. अगर इस पर क्रॉस या तिल का निशान है तो यह मानसिक परेशानी और जल से खतरे का संकेत है. ऐसे लोगों को पानी से जुड़े खेलों से बचना चाहिए. यह निशान आर्थिक नुकसान का कारण भी बन सकते हैं.
ADVERTISEMENT


7/8
|
अगर आपका चंद्र पर्वत कमजोर है तो उसे मजबूत करना जरूरी है. पंडित जी के मुताबिक इसके लिए आप हर पूर्णिमा को उपवास रखें, भगवान शिव की पूजा करें, पानी पीने के लिए चांदी के गिलास का इस्तेमाल करें और अपनी माता का सम्मान करें.


8/8
|
पंडित जी ने बताया कि कमजोर चंद्र पर्वत आपके रिश्तों में कड़वाहट ला सकता है और आपकी माता के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल सकता है. अपनी मानसिक और आर्थिक स्थिति के साथ-साथ रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए भी चंद्र पर्वत का मजबूत होना बहुत जरूरी है.
ADVERTISEMENT
