पिंक सूट पहनकर महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ के साथ दिखीं उनकी सास, देखकर फैंस हुए गदगद

यूपी तक

• 02:49 PM • 24 Feb 2025

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ में शामिल नजर आईं. कैटरीना के साथ उनकी सास भी साथ दिखाई दीं.

follow google news
katrina in maha kumbh

1/8

|

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ बड़ें-बड़े सेलिब्रेटी भी आस्थी की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
 

katrina in maha kumbh

2/8

|

इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ में शामिल नजर आईं. कैटरीना के साथ उनकी सास भी साथ दिखाई दीं.
 

katrina in maha kumbh

3/8

|

इस दौरान कैटरीना ने पिंक कलर का खूबसूरत सूट पहना था और पूरे धार्मिक माहौल में रमी नजर आईं.
 

katrina in mahakumbh

4/8

|

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले कैटरीना के पति और एक्टर विक्की कौशन ने भी  संगम में डुबकी लगाई थी. ऐसे में अब कैटरीना को यहां देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.
 

katrina in mahakumbh

5/8

|

मीडिया से बात करते हुए कैटरीना ने कहा, 'मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि मुझे यहां आने का अवसर मिला. मैं स्वामी जी के साथ बैठकर महाकुंभ के बारे में जानने की कोशिश करूंगी.'
 

katrina in mahakumbh

6/8

|

उन्होंने यह भी बताया कि वह महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को समझने के लिए स्वामी जी के साथ समय बिता रही हैं. 
 

katrina in mahakumbh

7/8

|

कैटरीना ने कहा की उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्हें यहां की एनर्जी पसंद आ रही है.'
 

katrina in mahakumbh

8/8

|

बता दें कि आज 24 फरवरी को महाकुंभ को 43वां दिन है और दो दिन बाद ये खत्म होने जा रहा है.आखिरी के दो दिनों में यहां की भीड़ काफी बढ़ गई है और करोड़ों लोग प्रयागराज की तरफ बढ़ रहे हैं.

follow whatsapp