मकर संक्रांति के अगले ही दिन बनेगा लाभ दृष्टि योग, इन 5 राशि वाले लोगों के रुके हुए काम होंगे पूरे

यूपी तक

• 06:00 AM • 09 Jan 2026

मकर संक्रांति 2026 पर सूर्य, मंगल और शुक्र के मिलन से बन रहा त्रिग्रही योग, वृष, वृश्चिक और धनु राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला, कामकाज और आय में नई सफलता लेकर आएगा.

follow google news
1

1/8

|

14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति का पावन पर्व मनाया जाएगा, लेकिन असली ज्योतिषीय धमाका इसके अगले दिन यानी 15 जनवरी को होने वाला है. इस दिन आकाश में 'लाभ दृष्टि योग' का निर्माण होगा, जो 5 विशेष राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा.
 

2

2/8

|

15 जनवरी को न्याय के देवता शनि और सुख-वैभव के दाता शुक्र एक-दूसरे से 90 डिग्री के कोण पर स्थित होंगे. ज्योतिष शास्त्र में इस स्थिति को 'लाभ दृष्टि राजयोग' कहा जाता है. यह योग धन लाभ, समृद्धि और अटके हुए कार्यों को पूरा करने वाला माना जाता है.
 

3

3/8

|

वृषभ राशि वालों के लिए यह योग कमाई की बाधाओं को दूर करेगा. यदि आप लंबे समय से मेहनत कर रहे थे और परिणाम नहीं मिल रहा था, तो अब पैसा आना शुरू होगा. कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे और व्यापार में बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है. घर में सकारात्मक माहौल रहेगा.
 

4

4/8

|

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय पैसा बचाने और बढ़ाने का है. आपके अनावश्यक खर्चे कम होंगे और बचत बढ़ेगी. जमीन, मकान या वाहन खरीदने की योजना अब हकीकत बन सकती है. नौकरी बदलने की इच्छा रखने वालों को बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं.
 

5

5/8

|

तुला राशि वालों के लिए यह राजयोग समाज और दफ्तर में नई पहचान लेकर आएगा. आपकी बातों को अहमियत दी जाएगी और रुके हुए सरकारी काम पूरे होंगे. लीडरशिप और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए यह समय स्वर्ण काल के समान साबित होगा.
 

6

6/8

|

मकर राशि के जातकों की जिंदगी में जो काम बार-बार अटक रहे थे, अब उनमें तेजी आएगी. उलझी हुई समस्याएं सुलझने लगेंगी. छात्रों के लिए यह समय बहुत अच्छा है, उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे. करियर में आपको नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
 

7

7/8

|

कुंभ राशि वालों के लिए यह योग 'बिना मांगे मोती' मिलने जैसा होगा. कम प्रयास में भी आपके काम बनते चले जाएंगे. विदेश यात्रा या ऑनलाइन बिजनेस से लाभ होगा. सबसे बड़ी राहत यह है कि कर्ज और आर्थिक तनाव से जुड़ी पुरानी चिंताओं का अब अंत होगा.
 

8

8/8

|

शुक्र-शनि की यह लाभ दृष्टि 15 जनवरी से इन 5 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव लाने वाली है. मकर संक्रांति का स्नान और उसके बाद ग्रहों का यह शुभ संयोग आपके लिए तरक्की और खुशहाली का नया अध्याय लिखेगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp