नवरात्रि के मौकै पर वाराणसी को मिलेगी सौगात, शुरू होगा नाइट मार्केट, जानें खासियत
Varanasi Night Market: नवरात्रि के मौकै पर वाराणसी (Varanasi news) के लोगों और पर्यटकों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. कैंट स्टेशन के सामने…
ADVERTISEMENT
Varanasi Night Market: नवरात्रि के मौकै पर वाराणसी (Varanasi news) के लोगों और पर्यटकों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे बने नाइट मार्केट (Night Market) के दुकानों की आवंटन प्रक्रिया 15 सितम्बर के बाद शुरू होगी. इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने संस्था के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नामित होने वाली संस्था दुकानों के आवंटन करने के साथ ही वहां संचालन कराएगी. फ्लाईओवर के नीचे करीब 2 किलोमीटर में बाजार सजेगा.