आजमगढ़: 11वीं की छात्रा श्रेया की मां ने बिलखते हुए लगाए जांच टीम पर संगीन आरोप, ये सब कहा
श्रेया की माँ ने भिलखते हुए लगाए जांच टीम पर संगहीन आरोप लगाते हुए बताया अपनी तरफ से ही लिख रहे थे बयान
ADVERTISEMENT
श्रेया की माँ ने भिलखते हुए लगाए जांच टीम पर संगहीन आरोप लगाते हुए बताया अपनी तरफ से ही लिख रहे थे बयान
Azamgarh School Case Update: आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. घटना के बाद परिजनों ने प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी तहत दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. इस प्रकरण में नया मोड़ तब आया जब इस पूरे मामले की जांच मऊ जिले में ट्रांसफर कर दी गई. विवेचना के दौरान मोबाइल सीडीआर और तथ्यों के आधार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ की कोर्ट ने फिर से सुनवाई करते हुए प्रिंसिपल सोनम मिश्रा व क्लास टीचर अभिषेक राय को लगाई गई धाराओं से मुक्त कर दिया. वहीं, मृतका के परिजनों ने कोर्ट के इस आदेश पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं.
कोर्ट के फैसले से परिजन हैरान
आपको बता दें कि मृतकों के परिजनों ने एक तरफ जहां पुलिस की कार्रवाई को शुरुआती दौर में सही बताया था. तो वहीं अब पुलिस की विवेचना से वह वह हैरान हैं. उनका यह कहना है कि रातों-रात इस फैसले में इतना भेदभाव कैसे हो गया? मृतका की मां और पिता ने पुलिस की इस विवेचना पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.