लेटेस्ट न्यूज़

हमीरपुर: दुल्हन ने सेकंड भर में ही दूल्हे को स्टेज पर मारे कई थप्पड़, वीडियो वायरल

नाहिद अंसारी

यूपी के हमीरपुर के एक शादी समारोह का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयमाल के दौरान दुल्हन दूल्हे पर थप्पड़ों…

ADVERTISEMENT

social share
google news

यूपी के हमीरपुर के एक शादी समारोह का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयमाल के दौरान दुल्हन दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार करते नजर आ रही है. वायरल वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बरात जालौन ज़िले से आई थी और जयमाल के दौरान दूल्हा कथित तौर पर शराब पीए हुए था. इसी बात नाराज़ होकर दुल्हन ने उसे थप्पड़ मारा.

वायरल वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र के स्वासा गांव का है. यहां बीती रात जालौन जिले में आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव से एक बरात आई हुई थी. बरात पहुंची तो बढ़-चढ़ कर बारातियों का स्वागत किया गया. बरात बैंड बाजे के साथ वधु के दरवाज़े तक भी पहुंच गई, लेकिन जब जयमाल कार्यक्रम का नंबर आया, और जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला डाली, वैसे ही लड़की ने थप्पड़ों की बरसात कर दी. फिर स्टेज से उतर कर वापस चली गई.

इस पूरे वाकये को आप ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.

    follow whatsapp