
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 'यूपी में का बा' गाकर खूब सुर्खियां बटोरने वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, अब नेहा ने भोजपुरी गाने के जरिए अपने पति हिमांशु सिंह के 'मजे' ले लिए हैं. नेहा के इस गाने के बोल 'मोर मरद माटीलगना' हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों नेहा सिंह राठौर ने आंबेडकर नगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से लखनऊ में शादी की थी. नेहा अक्सर लोक गीत के जरिए चर्चा के केंद्र में बनी रहती हैं. यूपी चुनाव के दौरान गोरखपुर सांसद रवि किशन ने एक गाना जारी किया था, जिसके बोल थे- ]यूपी में सब बा.' वहीं, इस गाने के जवाब में लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का एक गाना काफी वायरल हुआ था. इस गाने के बोले थे, 'बाबा के दरबार बा, खतम रोजगार बा...यूपी में का बा."
'यूपी में का बा' जारी होने के बाद नेहा ने यूपी तक से खास बातचीत में कहा था, "मैं हमेशा कहता हूं, कोई भी सरकार पूरी तरह से फेल नहीं हो सकती और न ही पूरी तरह से सफल हो सकती है. तो आप बुराइयों को भी सुनिए, जो मैंने दर्शाया है. आपको भी पता है हाथरस में जो हुआ था, रेप पीड़िता की परिजनों को लाश नहीं दी गई थी. रातों-रात पुलिस ने अपनी मन मर्जी करके जला दी थी. ये एक तरीके से तानाशाही है."