Lucknow Court Firing:शूटआउट में घायल मासूम से मिलकर सीएम योगी ने दी चॉकलेट और कहा..

Lucknow Court Firing:शूटआउट में घायल मासूम से मिलकर सीएम योगी ने दी चॉकलेट और कहा..

तस्वीरें हैं जब सीएम योगी अस्पताल में भर्ती इस प्यारी सी गुड़िया से मिलने पहुंचे..उसका हाल-चाल जानने पहुंचे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में..बच्ची को वो दुलारते हैं,पुचकारते हैं,उसे चॉकलेट देकर उसे रिझाते हैं..ताकि ये गुड़िया मुसकुरा दे..दरअसल ये बच्ची अथाह दर्द से गुजर रही है..जिसका हाल जानने सीएम योगी खुद पहुंचे.,ये बच्ची कल लखनऊ कोर्ट में हुए शूटआउट में घायल हुई थी,ऐसे में सीएम ने इस बच्ची के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली..उसकी हालत के बारे में जाना..वहीं इस घटना में घायल दोनों पुलिसकर्मियों से भी सीएम योगी ने मुलाकात की उनका भी हालचाल जाना #RPT0206

CM Yogi Adityanath visits trauma centre to meet toddler injured in Lucknow court shootout

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − 1 =