Azam Khan : पुलिस वाले को आजम खान याद दिला रहे थे अखिलेश का एहसान..सीओ सिटी ने कायदे से सुना दिया!
Azam Khan : पुलिस वाले को आजम खान याद दिला रहे थे अखिलेश का एहसान..सीओ सिटी ने कायदे से सुना दिया!
ADVERTISEMENT
Azam Khan : पुलिस वाले को आजम खान याद दिला रहे थे अखिलेश का एहसान..सीओ सिटी ने कायदे से सुना दिया!
ये तेवर हैं सपा के कद्दावर नेता आजम खान के जो आज कल लोगों को एहसान याद दिलाने लगे हैं और इस बार तो सीधे रामपुर के CO सीटी और रेसलिंग में अर्जुन अवार्ड जीत चुके अनुज चौधरी ही लपेट गए और कहने लगे कि अखिलेश यादव का एहसान याद है आपको.. समाजवादी पार्टी की ही सरकार में पहवानी ऑर्गेनाइज कराई गई थी तो दरसअल समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आजम खान के हेड स्पीच मामले में बरी होने के बाद रामपुर के डीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था.. इस प्रतिनिधी मंडल में सपा के लगभग 27 नेता शामिला थे.. रामपुर में सुरक्षा व्यवस्था टाईट कर दी गई थी पुलिस के आला अधिकारी एक-एक गाड़ी चेक कर सपा नेताओं को पार्टी कार्यालय के लिए रवाना कर रहे थे.
#azamkhan #uppolice #politicsjokes
#RPT0121 #UPT006
Azam Khan: Azam Khan was reminding the policeman of Akhilesh’s favour..CO City narrated it properly!