Atiq Ahmed: जिस औरत से ‘ख़ौफ खाता’ है अतीक अहमद, उसने ये क्या कह दिया?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed: जिस औरत से ‘ख़ौफ खाता’ है अतीक अहमद, उसने ये क्या कह दिया?

social share
google news

ये हैं प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के झलवा की रहने वाली जयश्री उर्फ सूरजकली.. जो पिछले 35 सालों से अतीक अहमद के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं.. सूरजकली का आरोप है कि उनकी पुष्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए अतीक अहमद 1989 से जान का दुश्मन बना हुआ है.. सूरज कली बताती हैं कि अतीक अहमद ने उन्हें बुलाया और धमकी दी.. कि अगर अपने बच्चों की जान प्यारी है तो जमीन छोड़ दे.. आरोपों के मुताबिक अतीक अहमद ने सूरज कली और उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला करवाया और केस दर्ज करवाने के बाद लगातार धमकियां मिलती रहीं… डर की वजह से ये अपने बच्चों को पढ़ा ही नहीं पाईं.. सबसे बड़ा आरोप ये.. कि पहला केस दर्ज करवाने में 10 साल लग गए.. यानी 10 साल बाद पहला केस दर्ज हो सकता.. और उस केस को भी दर्ज हुए 25 साल हो गए लेकिन इंसाफ नहीं मिला.. सूरजकली ने सीएम योगी पर भरोसा जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.. और साफ कहा.. कि वो अपनी लड़ाई लगातार जारी रखेंगी..

This is Jayshree alias Surajkali, a resident of Jhalwa in the Dhumanganj area of ​​Prayagraj.. who has been fighting a legal battle against Atiq Ahmed for the last 35 years. Suraj Kali tells that Atiq Ahmed called her and threatened her.. to leave the land if the lives of her children are dear to her.. According to the allegations, Atiq Ahmed got Suraj Kali and his family members fatally attacked and after registering the case, he continued to receive threats… due to fear, he could not even teach his children.. the biggest allegation is.. that It took 10 years to register the first case..that means after 10 years the first case can be registered.. And it has been 25 years since that case was also registered but justice was not done.. Surajkali expressed her trust on CM Yogi and pleaded for justice.. and clearly said.. that she will continue her fight..

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT