लेटेस्ट न्यूज़

Guddu Muslim : शादी में शाइस्ता को देखा था उमेश, अतीक को खबर लगी तो हो गया कांड!

यूपी तक

Guddu Muslim : शादी में शाइस्ता को देखा था उमेश, अतीक को खबर लगी तो हो गया कांड!

ADVERTISEMENT

social share

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. उमेश पाल हत्याकांड के पीछे अतीक अहमद नहीं बल्कि असद आरोपी चेहरा और वजह दोनों गुड्डू मुस्लिम था. जी हां. उमेश पाल हत्याकांड के पीछे असली वजह था बमबाज गुड्डू मुस्लिम. और ये खुलासा किसी और ने नहीं अतीक अहमद के वकील ने ही किया है. अतीक के वकील खान सौलत ने पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान उमेश पाल को मारने की असली वजह बताई. उमेश पाल मर्डर के आखिरी विवाद में गुड्डू मुस्लिम ही था. दावा किया जा रहा है कि धूमनगंज के एक जमीन विवाद में गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद की उमेश पाल से बात करवाई थी. बातचीत के दौरान अतीक अहमद ने उमेश पाल को गाली दी तो पलटकर उमेश पाल ने भी अतीक अहमद को जमकर गालियां दी थी. कहा ये भी जा रहा है कि उमेश पाल ने एक शादी समारोह में शाइस्ता को लेकर कमेंट किया था जिसकी जानकारी अतीक अहमद को लग गई थी. गुड्डू मुस्लिम ने साबरमती जेल में जाकर अतीक अहमद को पूरी बात बताई थी. जिसके बाद अतीक को बहुत गुस्सा आया.. सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने जेल में मिलाई के दौरान अतीक अहमद को उमेश पाल के खिलाफ भड़काया था. फिर अतीक और अशरफ दोनों ने जेल के अंदर ही हत्याकांड का पूरा प्लान बनाया. उमेश पाल ने धूमनगंज थाने में इसी जमीन विवाद को लेकर अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर केस दर्ज करवाया था.