Atiq Ahmed Sabarmati: गुजरात के करीब पहुंचते ही बदल गए अतीक के तेवर!
Atiq Ahmed Sabarmati:गुजरात के करीब पहुंचते ही बदल गए अतीक के तेवर!
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Sabarmati: तो यूपी से बाहर आते ही मानो अतीक अहमद की सांस में सांस आई. मानो अतीक को करार मिल गया. यकीं ना हो तो इन तस्वीरों को देखिए कि कैसे गुजरात के नजदीक आते ही अतीक की बॉडी लैग्वेज ही मानो बदल गई. उसका चेहरा खिल गया. राजस्थान के कोटा में अनंतपुरा पुलिस स्टेशन में जब अतीक का काफिला रुका था, ये तस्वीरें उस समय की हैं.