Yogi On Asad Encounter : असद एनकाउंटर पर जब उठा सवाल तो CM योगी ने ऐसा दिया जवाब कि पलट गया माहौल?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Yogi On Asad Encounter : असद एनकाउंटर पर जब उठा सवाल तो CM योगी ने ऐसा दिया जवाब कि पलट गया माहौल?

social share
google news

बुल्डोजर. गाड़ी पलटना. और अब मिट्टी में मिला देंगे. जी हां, सीएम योगी की सरकार जब से उत्तर प्रदेश में बनी है. तब से कुछ तो विपक्ष. कुछ उनके खुद के बयान एक बड़ा स्टेटमेंट बन जाता है. ऐसा स्टेटमेंट जो ग्राउंड पर भी Akhilesh Yadav On Yogi :आपको नजर आएगा. पहले हमने देखा की कैसे विकास दुबे Yogi Adityanath On Asad Encounter : के एनकाउंटर की घटना के बाद विपक्ष द्वारा उठाया गया मुद्दा गाड़ी पलटना एक बड़ा स्टेटमेंट बना. इतना की खुद सीएम योगी भी बड़े बड़े मंच पर इसका जवाब देते दिखे. इसके बाद यूपी में शुरू हुआ बुल्डोजर एक्शन. माफियाओं या बड़े अपराधियों की संपत्ति पर बुल्डोजर चलना स्टर्ट हुआ. इसमें कई बड़े माफिया जैसे अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी. तमाम ऐसे लोगों की संपत्ति पर धड़ले चला बुल्डोजर. उसके बाद प्रशासन ने कई दूसरे अपराधों पर भी बुल्डोजर चलाया जिसके बाद ये एक ट्रैंड बन गया. फिर विपक्ष के लोगों ने भी समय पर सवाल करते हुए इसकी मांग की. हाल फिलहाल में सीएम योगी का मिट्टी में मिला देंगे वाला स्टेटमेंट आया जिसके बाद. जिसके लिए बोला गया था. उसने खुद मान लिया की हां मिला तो दिया है. दरअसल 25 फरवरी 2023 को, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित कर रहे थे, और एक दिन पहले ही यानी 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव के साथ आमने-सामने होने के दौरान, उन्होंने कहा कि वह यूपी से माफिया राज पूरी तरह से खत्म कर देंगे.

asad ghulam encounter

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT