UP चुनाव 2022: लखनऊ में इस दिन होगी वोटिंग, जानें वर्तमान में सभी विधानसभा सीटों की तस्वीर
चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 के कार्यक्रम का ऐलान किया है. इसी…
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार, 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly election) 2022 के कार्यक्रम का ऐलान किया है. इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटिंग 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगी.
चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. वहीं चुनाव रिजल्ट की घोषणा 10 मार्च को होगी.
आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ को लेकर चुनाव आयोग ने क्या शेड्यूल जारी किया है. बता दें कि लखनऊ में 9 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सभी सीटों पर 4 वें चरण में 23 फरवरी को वोटिंग होगी.
लखनऊ की क्या है मौजूदा राजनीतिक तस्वीर?
-
मलिहाबाद विधानसभा (SC)
यह भी पढ़ें...
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी की जय देवी ने 94 हजार 677 वोट पाकर एसपी की राजबाला को 22 हजार 668 वोटों से हराई थीं. बीएसपी के सत्य कुमार गौतम 53 हजार 481 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के इंदल कुमार ने 62 हजार 782 वोट पाकर आरसीपी के कौशल किशोर को 2 हजार 215 वोटों से हराया था. बीएसपी के डॉ. सिद्धार्थ शंकर 53 हजार 550 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
बख्शी का तालाब विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी ने 96 हजार 482 वोट पाकर बसपा के नकुल दुबे को 17 हजार 584 वोटों से हराया था. एसपी के गोमती यादव 74 हजार 995 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के गोमती यादव ने 79 हजार 629 वोट पाकर बसपा के नकुल दुबे को 1 हजार 899 वोटों से हराया था. कांग्रेस की सुनीता सिंह 26 हजार 537 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थीं.
-
सरोजनी नगर विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी की स्वाती सिंह ने 1 लाख 85 हजार 6 वोट पाकर एसपी के अनुराग यादव को 34 हजार 179 वोटों से हराया था. बीएसपी के शिव शंकर सिंह 71 हजार 791 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के शारदा प्रताप शुक्ला ने 67 हजार 601 वोट पाकर बीएसपी के शिव शंकर सिंह को 8 हजार 365 वोटों से हराया था. आरएसबीपी के रुद्र रमन सिंह 41 हजार 386 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
लखनऊ पश्चिम विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने 93 हजार 22 वोट पाकर एसपी के मो. रेहान को 13 हजार 72 वोटों से हराया था. बीएसपी के अरमान खान 36 हजार 247 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के मो. रेहान ने 49 हजार 912 वोट पाकर बीजेपी के सुरेश कुमार श्रीवास्तव को 7 हजार 812 वोटों से हराया था. कांग्रेस के श्याम किशोर शुक्ला 36 हजार 185 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
लखनऊ उत्तर विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के डॉ. नीरज बोरा ने 1 लाख 93 हजार 15 वोट पाकर एसपी के अभिषेक मिश्रा को 27 हजार 276 वोटों से हराया था. बीएसपी के अजय कुमार श्रीवास्तव 29 हजार 955 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी के अभिषेक मिश्रा ने 47 हजार 580 वोट पाकर कांग्रेस के डॉ. नीरज बोरा को 2 हजार 219 वोटों से हराया था. बीजेपी के आशुतोष टंडन 45 हजार 245 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
लखनऊ पूर्व विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के आशुतोष टंडन ने 1 लाख 35 हजार 167 वोट पाकर कांग्रेस के अनुराग सिंह को 79 हजार 230 वोटों से हराया था. बीएसपी के सरोज कुमार शुक्ला 31 हजार 390 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. बीजेपी के कलराज मिश्रा ने 68 हजार 726 वोट पाकर सपा की जुही सिंह को 20 हजार 818 वोटों से हराया था. कांग्रेस के रमेश श्रीवास्तव 35 हजार 227 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
लखनऊ मध्य विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के बृजेश पाठक ने 78 हजार 400 वोट पाकर एसपी के रविदास मेहरोत्रा को 5 हजार 94 वोटों से हराया था. बीएसपी के राजीव श्रीवास्तव 24 हजार 313 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर सपा का कब्जा था. एसपी रविदास मेहरोत्रा ने 62 हजार 622 वोट पाकर बीजेपी के विद्दा सागर गुप्ता को 22 हजार 732 वोटों से हराया था. कांग्रेस के फाकीर सिद्दगी 35 हजार 623 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
लखनऊ कैंट विधानसभा
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी की डॉ. रीता जोशी ने 95 हजार 402 वोट पाकर सपा की अर्पणा यादव को 33 हजार 796 वोटों से हराया था. बीएसपी के योगेश दीक्षित 26 हजार 36 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. कांग्रेस की प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने 63 हजार 52 वोट पाकर बीजेपी के सुरेश चंद्र तिवारी को 21 हजार 753 वोटों से हराया था. बीएसपी के नवीन चंद्र दिवेद्वी 28 हजार 851 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
-
मोहनलाल गंज विधानसभा (SC)
2017: विधानसभा चुनाव 2017 में यह सीट एसपी के खाते में गई थी. एसपी के अम्बृष सिंह पुष्कर ने 71 हजार 574 वोट पाकर बसपा के राम बहादुर को 530 वोटों से हराया था. निर्दलीय उम्मीदवार आरके चौधरी 55 हजार 684 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
2012: विधानसभा चुनाव 2012 में इस सीट पर एसपी का कब्जा था. एसपी की चंद्रा रावत ने 69 हजार 488 वोट पाकर बीएसपी की अजय पुष्पा रावत को 23 हजार 517 वोटों से हराई थीं. आरएसबीपी के राम केवल 38 हजार 295 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.
UP विधानसभा चुनाव 2022: 7 फेज में होगा मतदान, जानिए क्या हैं वोटिंग की तारीखें