लेटेस्ट न्यूज़

यूपी चुनाव: मुलायम के साढू प्रमोद, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

शिल्पी सेन

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी (एसपी) और कांग्रेस को झटका लगा है. 20 जनवरी को एसपी के पूर्व विधायक प्रमोद…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी (एसपी) और कांग्रेस को झटका लगा है. 20 जनवरी को एसपी के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं कांग्रेस के अभियान ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. इस दौरान यूपी बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई मौजूद रहे.

औरैया के बिधूना से विधायक रहे प्रमोद गुप्ता एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू हैं. प्रमोद गुप्ता के साथ औरैया के कई नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.

इस मौके पर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि परिवार का तीसरा सदस्य आज बीजेपी में आया है, पार्टी जो तय करेगी वह जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रमोद गुप्ता की जॉइनिंग से संदेश है कि पार्टी का विस्तार हर तरफ है और आने वाले समय में और भी लोग पार्टी से जुड़ेंगे.

वाजपेई ने कहा कि कांग्रेस ने जिस पोस्टर गर्ल (प्रियंका मौर्य) की उपेक्षा कि वह बीजेपी के प्रचार अभियान को मजबूत करेगी.

इसके अलावा रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी किशन सिंह अटोरिया, अयोध्या से लोक गायिका वंदना मिश्रा, एटा से एसपी के युवा नेता मनोज मोंटू और अजीत सिंह चौहान भी बीजेपी में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव भी लड़ सकते हैं यूपी विधानसभा चुनाव, CM योगी के लिए पहले ही हो चुका है ऐलान

    follow whatsapp