UP चुनाव: SBSP ने किया ओम प्रकाश राजभर समेत 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इन प्रत्याशियों में एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर का नाम भी शामिल है.

जो ऐलान हुआ है उसके हिसाब से ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद, गाजीपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. सुनील अर्कवंशी (पार्टी प्रदेश अध्यक्ष) संडीला विधानसभा हरदोई से, जबकि अरविंद राजभर( ओम प्रकाश राजभर के पुत्र) और एसबीएसपी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिवपुर, वाराणसी से चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा मनोज राजवंशी को मिश्रिक, सीतापुर और ललिता पासवान को बलहा, बहराइच से टिकट देने का ऐलान किया गया है.

एसबीएसपी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ओम प्रकाश राजभर ने 31 जनवरी को ट्वीट कर कहा है, ”एसबीएसपी की सरकार बनने पर स्नाकोत्तर तक की शिक्षा निशुल्क होगी. सरकार बनने पर छात्रों को मुफ्त किताब-कॉपी, स्कूल यूनिफॉर्म जूता, स्कूल-कॉलेज आने जाने के लिए साइकिल मुहैया कराई जाएगी. क्योंकि पढ़ेगा उत्तर प्रदेश, तभी तो आगे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश.”

यूपी चुनाव: ओपी राजभर का दावा- ‘बीजेपी के कई विधायक मेरे संपर्क में’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT