मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन योगी मुझसे भी योग्य मुख्यमंत्री: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राजनाथ सिंह ने 27 जनवरी को मोदीनगर में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान…
ADVERTISEMENT
रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राजनाथ सिंह ने 27 जनवरी को मोदीनगर में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी तारीफ की.
राजनाथ ने यहां तक कह दिया, ”मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं…लेकिन मैं कह सकता हूं कि योगी जी हमसे (मुझसे) भी योग्य मुख्यमंत्री हैं. जो भी मैं कह रहा हूं, सोच समझकर कह रहा हूं, नाप तौलकर कह रहा हूं.”
मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि योगी जी मुझसे भी योग्य मुख्यमंत्री हैंः रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh#चप्पा_चप्पा_भाजपा pic.twitter.com/Tt6uzKaViE
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 27, 2022
राजनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”आज जब मैं मोदीनगर आया तो सबसे पहले यहां पर सीकरी माता के मंदिर दर्शन के लिए गया. दर्शन के दौरान ही मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि अरुणाचल प्रदेश का जो नौजवान भटककर चीन में प्रवेश कर गया था उसे चीन की सेना ने भारत को वापस सौंप दिया है.”
”इस बार के चुनावों में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को इस प्रदेश का भाग्य भी लिखना है.”
ADVERTISEMENT
”बीजेपी इस देश की इकलौती ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करती है. जनसंघ के जमाने के से हम कहा करते थे कि आर्टिकल 370 को समाप्त करेंगे. हमने करके दिखाया है.”
राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में जिन्ना की चर्चा नहीं होनी चाहिए, बल्कि गन्ना की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनने जा रही है, उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडर बन रहा है, जिसमें बड़े बड़े रक्षा उपकरण का निर्माण होगा.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: मथुरा में अमित शाह बोले- ‘शासन अगर अखिलेश के पास होगा तो गुंडों का राज होगा’
ADVERTISEMENT