कंजूस हैं खेसारी, मुझसे जलती हैं फीमेल एक्टर्स, अफोर्ड नहीं कर सकते...अकांक्षा पुरी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर ये सब कह दिया
भोजपुरी सिनेमा की चमकती दुनिया में अपनी अदाओं और खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक वीडियोज से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी एक बार फिर चर्चा में हैं.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी सिनेमा की चमकती दुनिया में अपनी अदाओं और खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक वीडियोज से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका एक वायरल वीडियो है जिसमें उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री, वहां की हिरोइनों और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अकांक्षा ने खेसारी को 'कंजूस' बताने के साथ-साथ इंडस्ट्री की हिरोइनों को लेकर यहां तक कह दिया कि वो उनसे जलती हैं. अकांक्षा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अकांक्षा पुरी ने हाल ही में Buzzzooka Spotlight के एक पॉडकास्ट में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई सनसनीखेज बातें कहीं. अकांक्षा ने कहा कि 'भोजपुरी की फीमेल एक्टर्स मुझसे जरूर जल रही होंगी क्योंकि उनके गानों पर भी शायद इतने व्यूज नहीं आए, जितने मेरी BTS स्टोरीज को आ जाते हैं.'
'हमें अफोर्ड करना मुश्किल है'
इतना ही नहीं, अकांक्षा ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बजट को लेकर कहा कि "वहां बजट बहुत कम है. जो पर डे (प्रति दिन) हम लेते हैं गाने का उतने बजट में तो वहां पूरा गाना शूट हो जाता है. उन लोगों के लिए हमें अफोर्ड करना मुश्किल है." उन्होंने यह भी कहा कि कम बजट के कारण वह भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं करना चाहतीं, क्योंकि इससे उन्हें नुकसान होगा.
यह भी पढ़ें...
खेसारी ने नहीं पिलाई कभी कॉफी
आकांक्षा ने इसी पॉडकास्ट में खेसारी लाल यादव के बारे में बात की और उन्हें कंजूस बताया. आकांक्षा पुरी ने कहा कि उन्होंने खेसारी जितना कंजूस आज तक कोई दोस्त नहीं देखा. उन्होंने आकांक्षा को कभी कॉफी तक नहीं पिलाई. अकांक्षा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस के बीच तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.