यूपी चुनाव: क्या एसपी शिवपाल सिंह यादव को बनाएगी नेता प्रतिपक्ष? जानिए उनका जवाब

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आ चुके हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है. अब चुनाव में एसपी की हार को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष और एसपी के टिकट पर विधायक बने शिवपाल सिंह यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

यूपी तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “2022 का चुनाव एसपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था. जीत पक्की दिख रही थी लेकिन कहीं न कहीं भूलें हुई हैं, चूकें हुई हैं, जिस कारण बीजेपी ने फायदा उठा लिया है. अब इसे लेकर बैठकें होंगी, चिंतन, मंथन और समीक्षा होगी…किन कारणों से हार-जीत हुई है.”

एसबीएसपी चीफ ओपी राजभर के हाल ही में एक बयान को लेकर शिवपाल से पूछा गया कि क्या उन्हें भी इस हार का अंदाजा हो गया था? इस पर शिवपाल ने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं था. मुझे यही पता था कि जो अखिलेश यादव के नेतृ्त्व में गठबंधन बना है, उसकी लहर है, जनता उनके साथ है. जनता चाहती थी कि बीजेपी हटे और अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बने.”

शिवपाल ने बीएसपी चीफ को लेकर कहा, “मायावती का क्या हाल हो गया है, सब जानते हैं. पूरे देश की जनता समझ चुकी है और अब मायावती को जवाब मिल गया है, एक सीट मिली है…जनता ने मायावती का निर्णय कर दिया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर PSP चीफ ने कहा, “हमें एसपी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, चाहे संगठन की हो या नेता प्रतिपक्ष की, हम तैयार हैं.”

उन्होंने कहा, “अब हम चुपचाप नहीं बैठने वाले हैं. 2024 के चुनाव से पहले कुछ और भी चुनाव होंगे, उसकी पूरी तैयारी करनी है. पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.”

उन्होंने कहा कि अखिलेश से कल मुलाकात हुई है, संगठन को लेकर बात हुई है, विपक्ष की भूमिका निभानी है, आगे की रणनीति बनाकर बीजेपी से लड़ने का काम करेंगे.

बता दें कि जसवंत नगर विधानसभा सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़े शिवपाल ने बीजेपी के विवेक शाक्य को 90077 वोटों से हराया है. शिवपाल को 158531 वोट मिले, जबकि विवेक शाक्य 68454 वोट पा सके.

ADVERTISEMENT

बड़ी जीत के बावजूद करहल सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव? समझिए समीकरण

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT