लेटेस्ट न्यूज़

आगरा: एक ही सीट से मां-बेटे ने भरा पर्चा, रोज सुबह मोटरसाइकिल से निकलते हैं प्रचार पर

वरुण सिन्हा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. नामांकन के बाद प्रत्याशी अपने क्षेत्र…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. नामांकन के बाद प्रत्याशी अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर जनता से वोट मांग रहे हैं. इन सब के बीच आगरा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां मां और बेटे ने एक ही सीट से नामांकन किया है और दोनों एक साथ क्षेत्र में प्रचार के लिए भी निकलते हैं. जिले की फतेहपुर सीकरी सीट से दोनों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.

फतेहपुर सीकरी निवासी सौरभ परमार (28 साल) निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वोट मांगने के लिए अब तक अपनी बाइक से 100 गांव के चक्कर काट चुके हैं. इन दिनों वह अपनी मां के संग सुबह मोटर साइकिल पर सवार होकर प्रचार-प्रसार के लिए निकलते हैं.

मां और बेटे का इस तरह एक साथ चुनाव प्रचार करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों जनता को यह समझाते हैं कि उनको वोट क्यों दे? इसके लिए वे हर गांव मे एक-एक दिन गुजार कर ग्रामीणों से बात करके उनके मुद्दे भी नोट करते हैं.

सौरभ परमार ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “लोगों को ये लगता है कि मैं चुनाव में ऐसे ही खड़ा हो गया, लेकिन असल में मैं सोचता हूं कि राजनीति में बदलाव होगा, तभी सुधार की गुंजाइश होगी.”

सौरभ पहले ग्राम पंचायत में ब्लॉक का चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन वह ब्लॉक प्रमुख का चुनाव नहीं लड़ पाए थे. उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख का चुनाव उन्हें लड़ने से रोक दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

सोरभ ने कहा कि चुनाव में बड़ी पार्टियां हम जैसे नए लोगों को टिकट नहीं देती हैं, इसलिए मैंने अपना पहला बड़ा चुनाव निर्दलीय लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अभी मैं लोगों को ये बताता हूं कि मुझे वोट क्यों दे? क्यों निर्दलीय पर भरोसा करे?

वहीं सौरभ की मां मीरा परमार कहती हैं, “समाज की सेवा करने की लड़के ने ठानी है, मैं उसका साथ दे रही हूं. हमने चुनाव लड़ने के लिए जमीन बेच दी है, ताकि पैसा आ सके, हार भी गए तो हार नहीं मांनेंगे, अगली बार फिर चुनाव लड़ेंगे.”

मीरा परमार आगे कहती हैं, “मैं बेटे के साथ सुबह-सुबह मोटर साइकिल से निकलती हूं और अपने क्षेत्र में रात भर लोगों से मिलती हूं, उनकी परेशानी सुनती हूं.”

सौरभ और उनकी मां मीरा परमार दोनों ने फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव लड़ने के लिए तो नामांकन भर दिया है, अब उन्हें इस बात का इंतजार है कि जिसका भी नामांकन फाइनल होगा, दूसरा नाम वापस लेकर सपोर्ट करेगा.

यूपी चुनाव: बीजेपी में शामिल हुए जलालपुर से एसपी विधायक सुभाष राय

    follow whatsapp