PM मोदी के साथ तस्वीर ट्वीट कर CM योगी बोले- ‘डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…’
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग होनी है. इससे ठीक एक दिन पहले यूपी के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग होनी है. इससे ठीक एक दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की है.
इस ट्वीट में सीएम योगी ने कहा है, ”पीड़ित, शोषित, दुखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है.”
पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने,
डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने…कदम निरंतर चलते जिनके,
श्रम जिनका अविराम है।विजय सुनिश्चित होती उनकी,
घोषित यह परिणाम है॥ pic.twitter.com/GoOEjnfiwZ— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 9, 2022
सीएम योगी ने 9 फरवरी को एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”अराजकता पैदा करने वाले लोगों से 5 वर्ष में सरकार सख्ती से निपटी है. ये फिर से गर्मी दिखा रहे हैं, 10 मार्च (वोटों की गिनती का दिन) के बाद फिर से आने दीजिए बीजेपी की सरकार को, इनकी गर्मी को भी शांत कराने का कार्य सरकार करेगी.”
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 फेज में होने जा रहे 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी. पहले फेज में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चुनाव आयोग की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, कोविड-19के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है.
आयोग ने बताया है कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है.
UP विधानसभा चुनाव 2022: जानिए पहले फेज में कब और किन सीटों के लिए होगी वोटिंग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT