UP चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, असीम अरूण समेत 85 नाम शामिल

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. 21 जनवरी को…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. 21 जनवरी को जारी की गई इस लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं.

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब तक 195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने पहली सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इसके बाद पार्टी ने बरेली जिले की दो और सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. फिर पार्टी ने अलीगढ़ से मुक्ता राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

बात नई लिस्ट की करें तो हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईपीएस असीम अरूण को पार्टी ने कन्नौज विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने राज्य सरकार में मंत्री सतीश महाना को महाराजपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह को पार्टी ने रायबरेली सदर से ही टिकट दिया है.

उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी की 85 उम्मीदवारों की लिस्ट में पिछड़ा, दलित, महिला, सामान्य सभी वर्गों की पर्याप्त भागीदारी की छाप है. उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में करीब 60 प्रतिशत (49 सीटें) ओबीसी और अनुसूचित समाज को दी गई हैं. सिंह ने कहा कि इस लिस्ट में बीजेपी ने 15 महिलाओं को, जबकि सामान्य वर्ग के 36 उम्मीदवारों को जगह दी है.

बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और कौशाम्बी जिले की सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी.

पार्टी ने पहली सूची में जिन 107 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है. गोरखपुर में छठे चरण के तहत तीन मार्च को जबकि सिराथू में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है.

UP चुनाव: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

नई लिस्ट में किसे कहां से मिला टिकट?

बीएसपी से बीजेपी में आए रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से टिकट दिया गया है. निघासन से शशांक वर्मा को बीजेपी का टिकट मिला है.

यूपी चुनाव 2022: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, CM योगी और केशव मौर्य इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

    follow whatsapp