कैराना में अमित शाह बोले- ‘लोगों ने मुझे बताया कि पलायन कराने वाले अब पलायन कर गए’
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शनिवार को कैराना पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शनिवार को कैराना पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के ‘घर-घर संपर्क’ अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क किया.
कैराना में शाह ने कहा, ”आज मैंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से कोविड की आचार संहिता के कारण घर-घर जाकर यहां से हमारी प्रत्याशी मृगांका सिंह के प्रचार की शुरुआत की है.”
उन्होंने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
-
”कैराना में आज का माहौल देखकर हृदय को बहुत शांति मिलती है. 2017 के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आज विकास की एक लहर दिखती है.
”पहले लोग कैराना से पलायन करते थे. आज मैं राउंड पर निकला तो… लोगों ने (मुझसे) कहा कि योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा है. हमें पलायन कराने वाले पलायन कर गए.”
ADVERTISEMENT
”आज अभी मैं मित्तल परिवार के साथ बैठा था, एक समय इनको भी पलायन करना पड़ा था. बड़े आराम से परिवार के सभी सदस्य मेरे साथ बैठे और उन्होंने बताया कि अब हमें कोई भय नहीं है, सब शांति से यहां अपना व्यापार और कारोबार कर रहे हैं.”
गृह मंत्री श्री @AmitShah ने सपा के कुशासन में कैराना से पलायन कर गए लोगों से चर्चा की और भाजपा सरकार में यूपी को गुंडामुक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराया।#हर_घर_भाजपा pic.twitter.com/R41kqW3h8h
— BJP (@BJP4India) January 22, 2022
शाह ने कहा, ”ये जो आत्मविश्वास उत्तर प्रदेश की जनता में मैं देख रहा हूं, मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे विकसित राज्य बनने जा रहा है.”
उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखना है. उत्तर प्रदेश में तुष्टीकरण को खत्म करना है, जाति के लिए काम करने वाली सरकार की प्रथाओं को खत्म करना है. मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विकास करना है तो फिर से यहां योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनानी होगी.”
ADVERTISEMENT
शाह ने कहा, ”पश्चिम में 10 तारीख (फरवरी) को चुनाव है. मैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी की ओर से करबद्ध निवेदन करता हूं कि कहीं कोरोना की वजह से हमारे कार्यकर्ता आप तक न पहुंच पाएं तो आप भारतीय जनता पार्टी के 5 साल के परिश्रम, मोदी जी के साढ़े सात साल के परिश्रम को ध्यान में रखकर प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं.”
कैराना: बेटी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में महिला और पति को उम्रकैद
ADVERTISEMENT