वर्चुअल रैली में बोलीं प्रियंका- PM के उद्योगपति मित्र फल-फूल रहे, गरीबों के लिए कुछ नहीं
यूपी चुनाव में पहले फेज की वोटिंग के बाद कांग्रेस ने अब अगले फेज की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को…
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव में पहले फेज की वोटिंग के बाद कांग्रेस ने अब अगले फेज की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रदेश की 70 विधानसभाओं को एक साथ संबोधित किया. प्रियंका ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कि सरकार सिर्फ उनके दो उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के मेनिफेस्ट (उन्नति विधान पत्र) का जिक्र करते हुए BJP के साथ-साथ एसपी और बीएसपी को भी घेरा. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यहां नेता धर्म और जाति की बात करते हैं और इससे जनता का पेट नहीं भरेगा. उन्होंने कहा, ‘आप अपने बच्चों को शिक्षा इसलिए नहीं दे रहे कि वह बड़ा होकर लड़े. आज की राजनीति सिर्फ चाहती है कि नौजवान बेरोजगार रहे ताकि उसके जज्बात, गुस्से का इस्तेमाल एक दूसरे से लड़ाने में लगे.’
प्रियंका गांधी ने गन्ना किसानों के भुगतान का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘पीएम 16 हजार करोड़ के दो-दो जहाज खरीद रहे हैं. गन्ना किसानों का बकाया नहीं दे रहे. बड़े-बड़े उद्योगपति एशिया में फल-फूल रहे हैं और छोटे कारोबारियों, मिडिल क्लास और गरीबों के लिए कुछ नहीं है. पीएम बधाई दे रहे हैं कि यूपी की जनता लखपति बन गई है. मैं जहां जाती हूं लोग कहते हैं कि रोजी-रोटी कमानी मुश्किल है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘ऐसे नेताओं का समर्थन कीजिए जो सिर्फ अपने और अपने उद्योपति दोस्तों के विकास के लिए न सोचें.’
आज यूपी में किसान को खाद नहीं मिल रही, आवारा पशु खेत चर रहे हैं, फसल का दाम नहीं मिल रहा. इसकी चर्चा क्यों नहीं करते नेता. गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ क्यों नहीं देती सरकार. खाद की लाइन में खड़े खड़े किसानों की मौत हो जाती है.
प्रियंका गांधी
ADVERTISEMENT
प्रियंका के संबोधन की बड़ी बातें यहां जानिए
‘युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। कारोबारी गलत नीतियों से परेशान हैं। यूपी में मैं जहां-जहां जाती हूं, पता चलता है कि वहां बेरोजगारी है, महंगाई है, महिलाओं के साथ अत्याचार है, किसानों को खाद बीज और फसलों का दाम नहीं मिलता.’
‘पांच साल से प्रदेश में 12 लाख पद खाली पड़े हैं। कोई राजनीतिक यह नहीं बताता कि वे बरोजगार युवाओं के लिए क्या करेंगे? पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि उसे आप खरीद नहीं सकते। सिर्फ जज्बाती बातें क्यों होती हैं?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT