UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट में मुस्लिमों को क्या मिला? जानिए हर ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट में मुस्लिमों को क्या मिला? जानिए हर ऐलान
UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार के बजट में मुस्लिमों को क्या मिला? जानिए हर ऐलान
social share
google news

Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को विधानसभा में यूपी के लिए बजट 2023-24 पेश किया. इस बार यूपी का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया. यूपी के बजट का कुल आकार 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का रहा. इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखने की कोशिश की गई है.

आपको बता दें कि पिछले महीनों योगी सरकार ने यूपी के मदरसों का सर्वे कराया था. इसे लेकर काफी हो-हल्ला मचा. ऐसे में सबकी निगाहें यूपी के बजट पर बनी रहीं कि आखिर योगी आदित्यनाथ सरकार अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों और मदरसों के लिए कितने खर्च का प्रावधान करती है.

आइए आपको बताते हैं कि यूपी में अल्पसंख्यक कल्याण और मदरसों के विकास के लिए क्या बड़े ऐलान किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अल्पसंख्यक कल्याण के लिए योगी सरकार ने किया स्कॉलरशिप का ऐलान

  • यूपी के बजट में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बच्चों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया गया है. इसके तहत कक्षा 9 और 10 में पढ़ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए अधिकतम 3000 रुपये सालाना स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया गया है. यह स्कॉलरशिप ऐसे बच्चों को मिलेगी, जिनके अभिभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए तक है.
  • यह स्कॉलरशिप 10वीं क्लास से आगे की कक्षाओं में पढ़ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे सभी छात्र/छात्राओं के लिए है, जिनके अभिभावकों की अधिकतम वार्षिक आय 2 लाख रुपये तक है.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए बताया कि अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिए अब तक 24 छात्रावासों एवं 11 विद्यालय भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है.
  • वित्तीय वर्ष 2023-2024 में छात्रावास निर्माण/विद्यालय भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 81 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है.

योगी सरकार के बजट में मदरसों के लिए क्या मिला, यहां जानिए

  • मदरसों/मकतबों में आधुनिक विषयों की शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है.
  • मदरसों/मकतबों में आधुनिक विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि) को पढ़ाने के लिए स्नातक शिक्षक को रुपए 6000/- प्रति माह, परास्नातक के साथ बीएड शिक्षकों को रुपए 12,000/- प्रतिमाह की दर से मानदेय के भुगतान की व्यवस्था है.
  • बुक बैंक की स्थापना के लिए 50,000 रुपए दिए गए हैं. विज्ञान और गणित किट के लिए 15,000 रुपए. आलिया और उच्च आलिया स्तर के मदरसों के लिए कंप्यूटर लैब की स्थापना के लिए 1 लाख रुपये प्रति मदरसा अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गई है.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT