UP समेत भारत के इन हिस्सों में अप्रैल-जून महीने में सामान्य से अधिक गर्मी की संभावना: IMD

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश समेत भारत के भारत के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून महीने तक सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तरफ से ये जानकारी दी गई है.

आईएमडी ने शनिवार को कहा कि उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्र को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. इस दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तरपश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान है.

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आईएमडी ने कहा, ‘‘2023 में गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरपश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.’’

उन्होंने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रह सकता है.

ADVERTISEMENT

मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर और उत्तरपश्चिमी भारत तथा प्रायद्वीपीय क्षेत्र के दूरदराज हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने ये भी कहा कि भारत में अप्रैल में सामान्य बारिश होने की संभावना है. उसने कहा कि उत्तरपश्चिमी, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT