यूपी में अपराध करने वाले का ऐसा इलाज होगा कि उसकी आने वाली कई पीढ़िया अपराध करने से डरेंगीः सीएम योगी
गोरखपुर के फर्टिलाइजर ब्रांड में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निकाय चुनाव के पहले गोरखपुर के लोगों के लिए विकास की 1046…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर के फर्टिलाइजर ब्रांड में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने निकाय चुनाव के पहले गोरखपुर के लोगों के लिए विकास की 1046 करोड़ रुपये की 258 परियोजनाओं की झड़ी लगा दी. उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया. उन्होंने न सिर्फ निकाय चुनाव का बिगुल फूंका. बल्कि 2024 के आम चुनाव (लोकसभा चुनाव) के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि सड़कें फोरलेन होने से समय की बचत होगी. लोग अपने समय को परिवार और दूसरे काम में लगा सकते हैं. लेकिन इस तरह की सोच 2017 के पहले की सरकारों की नहीं थी. उनके द्वारा माफियाओं को पनपाया जाता था. कहीं खनन माफिया, भू-माफिया, वन, संगठित माफिया, अलग-अलग तरह के माफिया पनपते रहे हैं. पीड़ित आमजन होते रहे हैं. व्यापारी होता रहा है. आज कोई माफिया इस तरह का दुस्साहस नहीं कर पाएगा. वे आगाह करने के लिए आए हैं. विकास की जिस सकारात्मक सोच का पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है. बगैर भेदभाव के साथ हर तबके के साथ हुआ है. इसका लाभ सभी को देने के लिए वे सभी के बीच आए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले यूपी बदतर कानून व्यवस्था, हर दूसरे-तीसरे दिन होने वाले दंगे, शासन की विकास की परियोजनाओं में होने वाला भ्रष्टाचार, न गांव सुरक्षित न बेटी सुरक्षित. हर ओर जो अराजकता का तांडव था, आज आपने 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ. कोई माफिया सिर तानकर नहीं चल सकता है. कोई गुंडा-उचक्का किसी बेटी के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि ये नया उत्तर प्रदेश है, जहां दंगे नहीं होते. दंगाइयों का इलाज सरकार कानून सम्मत कार्रवाई करके करती है. जहां व्यापारी की संपत्ति पर कोई कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता. किसी गरीब की जमीन पर कोई कब्जा करने का प्रयास नहीं सकता है. कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, तो उसका इलाज भी सरकार के पास है. सरकार उसका ऐसा इलाज करती है कि उसकी आने वाली कई पीढ़िया अपराध करने से डरेंगी. यूपी बेहतर कानून व्यवस्था के लिए देश के अंदर जाना जा रहा है. इसके साथ ही देश के सबसे अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं का लाभ यूपी को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम ने कहा कि गोरखपुर ने पहली बार पिछले विधानसभा की 9 की 9 सीटें बीजेपी की झोली में डाली है. ये दिखाता है कि गोरखपुर के लोग विकास चाहते हैं. नगर निकाय चुनाव में भी इस तरह की सोच होनी चाहिए. कमल निशान के साथ जो भी मैदान में खड़ा होगा उसका साथ देना है. नगर निकाय में कमल का परचम फहराएंगे और लोकसभा चुनाव में कमल ही कमल दिखाई देगा. रात में इधर से निकलिए ऐसे लगता है कि आप दुनिया की विकसित सिटी के रहने वाले हैं. रामगढ़ताल, पिपराइच चीनी मिल, आयुष विश्वविद्यालय, एम्स और हर क्षेत्र में बहुत कुछ नया हुआ है. नए के संकल्प के साथ आप सभी को जोड़ने के लिए वे आज यहां पर आए हैं. पहले नगर निकाय फिर देश के आम चुनाव में कमल खिलाने की प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे.
सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ चला है. उत्तर प्रदेश भी अन्य राज्यों की तुलना में तेजी से विकास कर रहा है. वो दिन दूर नहीं है, जब यूपी विकास के पहले पायदान पर खड़ा होगा. गोरखपुर जनपद के लोगों के लिए 1046 करोड़ की 258 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की बधाई देता हूं. आज हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया के लिए आदर्श बना हुआ है. आज देश में समृद्धि के साथ हर योजनाओं और आंतरिक-वाह्य सुरक्षा का काम पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है. देश के अंदर होने वाले व्यापक परिवर्तन का लाभ भले ही 2017 प्रदेश में शासन करने वाली सरकारों ने न लिया हो, लेकिन 2017 के बाद विकास के कार्यों का लाभ उत्तर प्रदेश वासियों को प्राप्त हो रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल 1077 करोड़ के प्लांट का शिलान्यास किया है. 1500 युवाओं को रोजगार मिलेगा. गांव में होने वाले फल और दूध का कारोबार करने वालों को लाभ मिलेगा. इसमें जुड़कर सभी को फायदा होगा. डबल इंजन की सरकार में विकास की योजनाओं का लाभ सभी को निचले स्तर तक मिल जाता है. एक भी कड़ी कमजोर होती है, तो विकास की योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाती है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक नया गोरखपुर उभरकर सामने आ रहा है. रामगढ़ताल पर फिल्मों की शूटिंग हो रही है. पहले भी संभावनाएं थी, लेकिन सोच की कमी थी. पहले उद्योग बन्द होते थे. आज यही फर्टिलाइजर कारखाना चल रहा है. यहां सैनिक स्कूल बन रहा है. एसएसबी का मुख्यालय भी है. चिलुआताल को पर्यटन की दृष्टि से एचयूआरएल कर रहा है. 1046 करोड़ की परियोजनाओं में कई सुविधाएं मिलेंगी. इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल से जुड़ी परियोजनाएं भी हैं. जीवन को आसान बनाने और समय बचत के लिए किसी अन्य कार्य में लगाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT