UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें सभी जरूरी बातें
UP Board 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी मंगलवार 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा.…
ADVERTISEMENT
UP Board 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज यानी मंगलवार 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि रिजल्ट दोपहर 1.30 बजे के आसपास घोषित किया जाएगा है. इसकी जानकारी खुद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने दी है. रिजल्ट आधिकारिक वेबासइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा और छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से इसे चेक कर सकेंगे.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
आपको बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. यूपी बोर्ड ने इस बार 30 साल बाद बिना किसी बाधा के परीक्षा कराने का रिकॉर्ड बनाया है. 30 साल में पहली बार बिना पेपर लीक हुए या बिना कोई पेपर कैंसिल हुए यूपी बोर्ड की परिक्षा पूरी हुई थी. शिक्षा विभाग के साथ STF ने भी परीक्षा पर नजर रखी थी, सरकार ने संगठित नकल कराने वालों पर NSA लगाने का फैसला किया था.
बता दें कि 58,85,745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे. इस सभी छात्रों को अपने रिजल्ट (UP Board Result) का इंतजार है. यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो जाएगा. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी देखें: UP Board 10th 12th Result 2023 : इस तरीके से जल्दी रिजल्ट देख पाएंगे आप | UPMSP | UP Results
ADVERTISEMENT