अतीक की कब्र पर तिरंगा रख भारत रत्न की मांग की! हुआ अरेस्ट, कांग्रेस ने पार्टी से भी निकाला
प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच प्रयागराज…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच प्रयागराज से कांग्रेस के बैनर तले निकाय चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने सबको अपनी कारगुजारी से चौंका ही दिया है. राजकुमार उर्फ राजू नाम के इस प्रत्याशी ने अतीक अहमद की कब्र पर जाकर तिरंगा रख दिया. बकायदा इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें राजकुमार अतीक को शहीद का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने का दावा भी करते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा राजकुमार का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में वह अतीक अहमद को पूर्व सांसद बताते हुए योगी सरकार पर अतीक की हत्या का दोषारोपण करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो में वह अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग भी कर रहे हैं. वह इसके लिए समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिले पद्म विभूषण सम्मान का भी उदाहरण देते नजर आ रहे हैं.
आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं-
हालांकि कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी यह स्टंट उनके लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है.पुलिस ने पार्षद पद के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कांग्रेस ने भी बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
कौन हैं राजकुमार उर्फ राजू?
राजकुमार उर्फ राजू आजाद नगर वार्ड से कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के प्रत्याशी थे. अतीक अहमद की तारीफ करने और अतीक को राष्ट्रीय सम्मान देने की बात कर उसकी कब्र पर तिरंगा रखने की वजह से फिलहाल वह मुश्किल में पड़ गए हैं. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार अंशुमान ने उनके पार्टी से निकाले जाने की खबर की पुष्टि की है. साथ ही यह भी बताया है कि कांग्रेस उनकी जगह पर अब किसी निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि राजकुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उनका इलाज चल रहा है.