कहानी अतीक के बेटों की, एक तो 12वीं में टॉपर था, पढ़ना चाहता था लॉ पर यूं निशाने पर आए सब
Atique Ahmed News: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगाया जा…
ADVERTISEMENT
Atique Ahmed News: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगाया जा रहा है. वहीं, अतीक के बेटों के खिलाफ भी पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इस बीच यह जानना अहम है कि अतीक के परिवार में कौन-कौन है? अतीक अहमद के परिवार की बात करें तो पत्नी शाइस्ता परवीन, बड़ा बेटा उमर, दूसरा बेटा अली, तीसरा बेटा असद, चौथा बेटा अहजम और पांचवा अबान है. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद मृतक की पत्नी ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अब इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
कहानी अतीक के बेटों की
मिली जानकारी के अनुसार, अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर 12वीं में अपनी क्लास का टॉपर रहा था. वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई और लॉ की तैयारी कर रहा था. मगर देवरिया जेल कांड में नाम आने के बाद सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर उस पर दो लाख का इनाम रखा और उमर ने सरेंडर कर दिया. अतीक का दूसरा बेटा अली स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. अली पर अपने रिश्तेदार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा, जब पुलिस ने जब दबिश दी तो अली फरार हो गया. फिर अली पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. इसके बाद अली ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वह फिलहाल इलाहाबाद की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. अतीक के तीसरा बेटे असद ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है. ऐसा कहा जाता है कि अतीक की विरासत असद ही संभाल रहा था. वहीं, अतीक के चौथे बेटे अहज़म 12वीं और अबान 9वीं मैं पढ़ता है.
अतीक के नाबलिग बेटों पर सस्पेंस बरकरार
उमेश पाल हत्याकांड के बाद आरोपी माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर सस्पेंस बरकरार है. आखिर वे दोनों कहां गए? पुलिस के अनुसार, दोनों को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है, लेकिन अतीक की पत्नी शाइस्ता के मुताबिक उनके बेटे वहां नहीं हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि शहर के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल की बम और गोलियां बरसाकर सरेराह हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से अतीक के दोनों नाबालिग बेटे अहजम और अबान गायब हैं. जेल में बंद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जिला कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि पुलिस ने दोनों बेटों को पकड़ कर किसी अज्ञात जगह पर छिपा दिया है और वो जानकारी नहीं दे रही है.
कोर्ट में पुलिस ने कही ये बात
ADVERTISEMENT